नई दिल्ली. एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझानों के बीच आज 22 नवंबर को घरेलू मार्केट में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में आज रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और ऑटो व आईटी शेयरों में बिकवाली के चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में फिसलन दिख रही है.
सेंसेक्स इस समय 169.47 अंकों की गिरावट के साथ 59,466.54 और निफ्टी 64.90 अंकों की फिसलन के साथ 17,705.85 पर है. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, पीवीआर, कोटक महिंद्रा बैंक, जोमैटो, नायका, पेटीएम, सफायर फूड्स, सिप्ला, मारुति, एशियन पेंट्स, आईआरसीटीसी और कैडिला हेल्थकेयर जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा.
आज गो फैशन (इंडिया) के 1014 करोड़ के आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका है. महिलाओं के वियर ब्रांड गो कलर्स की मूल कंपनी Go Fashion (India) के इस आईपीओ में 655-690 रुपये के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14490 रुपये का निवेश करना होगा. आईपीओ के तहत 125 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. यह आईपीओ 17 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और अब तक यह 6.87 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा सबसे अधिक 24.64 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिकवाली के दबाव में लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में भी आयी गिरावट
शेयर मार्केट: 32 पॉइंट्स की तेजी के साथ 60,718 पर सेंसेक्स, निफ्टी 18,109 पर बंद हुआ
शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 61 हजार अंकों के पार, निफ्टी में भी तेजी
Leave a Reply