नई दिल्ली. घरेलू इक्विटी मार्केट में आज 16 नवंबर को कारोबार की फीकी शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही फिसलन दिख रही है. बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते मार्केट पर दबाव है.
सेंसेक्स इस समय 115.3 अंकों की गिरावट के साथ 60,603.41 और निफ्टी 37.55 अंकों की फिसलन के साथ 18,071.90 पर है. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, पीबी फिनटेक ट्राइडेंट, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, नायका, फ्यूचर रिटेल, मारुति और ओएनजीसी जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा.
एशियाई बाजारों में तेजी के रुझानों के बीच आज 16 नवंबर को घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में आज 0.34 फीसदी की तेजी है. इसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में आज मजबूती के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. जापान के निक्केई 225 में 0.22फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 0.68 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.31 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.17 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.38 फीसदी सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.13 फीसदी और इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.02 फीसदी की गिरावट है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 61 हजार अंकों के पार, निफ्टी में भी तेजी
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 767 अंक चढ़कर बंद, 18,100 के पार पहुंचा निफ्टी, आईटी शेयरों में जमकर खरीदारी
सेंसेक्स में 433 अंकों की गिरावट, 17900 के नीचे लुढ़का निफ्टी
Leave a Reply