नई दिल्ली. वैश्विक बाजारों में तेजी के रुझानों के बीच आज 15 नवंबर को घरेलू मार्केट में कारोबार की मजबूत शुरुआत हुई. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में तेजी के चलते अनुमान के मुताबिक ही घरेलू इक्विटी मार्केट में उछाल दिख रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 61 हजार को पार कर गया है और निफ्टी भी 18200 के करीब पहुंच गया है.
सेंसेक्स इस समय 289.62 अंकों की बढ़त के साथ 60,976.31 और निफ्टी 85.60 अंकों की तेजी के साथ 18,188.35 पर है. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, एसबीआई, टाटा स्टील, आईडीएफसी, जोमैटो, नायका, फ्यूचर रिटेल, मारुति और ओएनजीसी जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा.
आज दिग्गज लाइफ साइंस कंपनी टार्सन्स प्रोडक्ट का आईपीओ खुल गया है. 1024 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 635-662 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. निवेशक इस इश्यू में 17 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे. इस आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और वर्तमान प्रमोटर्स और निवेशक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत 1.32 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. कंपनी के कर्मचारियों के लिए 60 हजार इक्विटी शेयरों को आरक्षित किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सेंसेक्स में 433 अंकों की गिरावट, 17900 के नीचे लुढ़का निफ्टी
Leave a Reply