जबलपुर में खेत के रास्ते को लेकर वृद्धा की हत्या..!

जबलपुर में खेत के रास्ते को लेकर वृद्धा की हत्या..!

प्रेषित समय :16:19:01 PM / Mon, Nov 22nd, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम झलौन बेलखेड़ा में खेत के रास्ते को लेकर उपजे विवाद पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर चौधरी परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया, हमले में चौधरी परिवार के चार सदस्यों के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर वृद्धा तेज्जोबाई क ी उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं अन्य तीन सदस्यों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. घटना में दूसरे पक्ष की दो महिलाओं के शरीर पर भी हल्की चोटें आई है. घटना को लेक र गांव में हड़कम्प मचा रहा, खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ के बाद हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार ग्राम झलौन में चौधरी व मेहरा परिवार के  खेत आजू-बाजू में ही है, जिनका लम्बे समय से खेत में जाने के रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा है, विवाद के चलते दोनों पक्षों के लिए कई बार झगड़ा हुआ, जो ग्रामीणों के हस्तक्षेप से शांत हो जाता था, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव बना रहा. आज दोपहर 12 बजे के लगभग दोनों पक्षों के बीच फिर खेत के रास्ते को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें एक पक्ष से शिवकुमारी बाई, संतू मेहरा, राधाबाई, घनश्याम मेहरा लाठी, कुल्हाड़ी लेकर बिरजू चौधरी के घर के अंदर आ गए, जिन्होने चौधरी परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया, हमले में तेज्जूबाई उम्र 60 वर्ष, रेवतीबाई 30 वर्ष, भगवत चौधरी 55 वर्ष व प्रहलाद चौधरी 40 वर्ष के शरीर पर गंभीर चोटें आई. हमला होते ही चौधरी परिवार के सदस्यों में चीख पुकार मची रही, शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, जिन्होने देखा तो वे भी घबरा गए, घटना को लेकर गांव में अफरातफरी मची रही. वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष की राधाबाई व शिवकुमारी बाई के शरीर पर भी चोटें आई है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायलों का उपचार किया गया, इस बीच वृद्धा तेज्जोबाई की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं अन्य घायलों का उपचार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में हमलावर महिलाओं की सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में ले लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में काम न मिलने के कारण पहली बार की लूट की वारदात, पकड़े गए

जबलपुर शहर भर में 23, 24 एवं 25 को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी, यह है कारण

जबलपुर : एसीटीएल स्टाफ की भूख हड़़ताल के 7 दिन, सोमवार से ट्रेन में नहीं जाएंगे

जबलपुर में तीन घरों के ताले तोड़कर 15 लाख रुपए की चोरी..!

जबलपुर स्टेशन पर ट्रेन के अंदर चाकूबाजी, रीवा शटल में सीट पर बैठने को लेकर घटना

जबलपुर में फर्जी ऋण पुस्तिका लगाकर ले ली जमानत: 13 साल बाद थाना में दर्ज हुआ प्रकरण

Leave a Reply