निज़ामुद्दीन दरगाह पर इबादत करने पहुंचे पाकिस्तान के 60 श्रद्धालु

निज़ामुद्दीन दरगाह पर इबादत करने पहुंचे पाकिस्तान के 60 श्रद्धालु

प्रेषित समय :10:17:25 AM / Tue, Nov 23rd, 2021

नई दिल्‍ली.  पाकिस्तान के 60 श्रद्धालुओं ने सोमवार दोपहर को राजधानी दिल्ली की सुप्रसिद्ध हज़रत निज़ामुद्दीन दरगाह पर इबादत की. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते करतारपुर गलियारे को दोबारा खोलने की घोषणा के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के श्रद्धालुओं को भारत आने की अनुमति दी थी. कोरोना काल के दौरान भारत-पाक के बीच श्रद्धालुओं के आने-जाने पर रोक थी, हालांकि अब 1974 के द्विपक्षीय समझौते के तहत श्रद्धालुओं की आवाजाही फिर शुरू हो गयी है. हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के 718वें उर्स के मौके पर पाकिस्तानी श्रद्धालु 18 से 25 नवंबर तक भारत दौरे पर हैं.

हज़रत निज़ामुद्दीन पर इबादत करने आए मोहम्मद अरशद ने न्यूज़18 से कहा कि वो लाहौर से पहली बार भारत आए हैं, उन्हें भारत आकर बहुत अच्छा लगा और उनकी यात्रा के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि उन्हें भारत में बहुत प्यार मिला. उन्होंने कहा कि उनकी बचपन की ख्वाहिश थी कि वो निज़ामुद्दीन दरगाह आकर हाज़िरी दें जो अब पूरी हुई. उन्होंने कहा कि उन्होंने दुआ की कि दोनों देशों के बीच तनाव कम हो, रिश्ते अच्छे हों, और श्रद्धालुओं का आना-जाना बरकरार रहे. उन्होंने कहा कि वीज़ा पॉलिसी आसान होनी चाहिए, ताकि श्रद्धालु आसानी से यात्रा कर सकें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्‍ली में प्रदूषण का कहर जारी, राजधानी का AQI 362 रहा; फिलहाल राहत की उम्‍मीद नहीं

त्रिपुरा हिंसा में दिल्‍ली की दो महिला पत्रकारों पर FIR, राज्य छोड़ने से रोका

दिल्‍ली से कटड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस होगी 'पूर्ण शाकाहारी', ये है पूरा प्‍लान

दिल्‍ली के LNJP अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

आज चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच IPL 2021 का पहला क्‍वालिफायर मैच

Leave a Reply