पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक महिला एकता श्रीवास्तव के बैग से कारतूस मिलने से हड़कम्प मच गया, एकता श्रीवास्तव इंडिगो की फ्लाइट से जबलपुर आ रही थी, इससे पहले पकड़ी गई. पुलिस ने महिला के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जमानत पर छोड़ दिया. इस घटना के बाद से कुछ देर के लिए इंदौर विमानतल पर हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई थी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार जबलपुर निवासी राजेन्द्र श्रीवास्तव बिल्डिंग कांटे्रक्टर का काम करते है, जिनकी बेटी एकता की शादी कुछ माह पहले इंदौर के गाधी नगर क्षेत्र में हुई थी, जब वह जबलपुर में रही तो घर में बच्चे कारतूस लेकर खेल रहे थे, कारतूस देखकर एकता घबरा गई और उन्होने कारतूस छीनकर अपने बैग में रख लिए, इसके बाद कारतूस बैग में ही पड़े रहे, एकता ने ध्यान नहीं दिया, यहां तक कि वे इंदौर आ गई. एकता आज इंदौर से जबलपुर आने के लिए विमानतल पर पहुंची, जहां पर स्केनिंग के दौरान एकता के बैग में दो कारतूस दिखे, जिसपर सुरक्षा अधिकारियों से लेकर पुलिस तत्काल पहुंच गई और बैग की तलाशी ली तो उसमें से दो कारतूस मिले, जो बहुत पुराने है और वे अब चलन में नहीं है. महिला के बैग से कारतूस मिलने की घटना से हड़कम्प मच गया, पुलिस महिला एकता श्रीवास्तव के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया. इस घटना से इंदौर विमानतल पर कुछ देर के लिए हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई थी, वे इंदौर से इंडिगो की फ्लाइट से जबलपुर आने के लिए विमानतल पहुंची थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंदौर ने लगाया पंच: लगातार पांचवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर, इस बार मिलेंगे तीन पुरस्कार
इंदौर की डॉक्टर से भोपाल के बॉयज हॉस्टल में रेप, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
इंदौर: लोकायुक्त ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी को 15000 की रिश्वत लेते पकड़ा
इंदौर मथुरा रोड पर भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, नशे में गाड़ी चला रहा था ड्राईवर
एमपी के इंदौर में चार्तुमास कर रहे आचार्य श्री 108 विमद सागर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Leave a Reply