कोटा. आध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जौधपुर के संस्थापक एवं विश्व में धार्मिक क्रांति के प्रणेता समर्थ संत गुरूदेव श्री रामलाल जी सियाग का 96वां अवतरण दिवस आज सीन्ता स्थित कोटा शाखा क़े आश्रम में धूमधाम के साथ मनाया गया.
आध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जोधपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र सियाग एंव कोटा शाखा के प्रवक्ता राजेश गौतम ने बताया कि भारतीय योग दर्शन की महाविद्या कुण्डलिनी जागरण के समर्थ संत सदगुरूेदव श्री रामलाल जी सियाग का 96वां अवतरण दिवस जोधपुर मुख्यालय सहित देश व विदेश में स्थित समस्त शाखाओं पर उनके लाखों साधक शिष्यों द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया.
अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जोधपुर के अध्यक्ष एवं कोटा शाखा प्रवक्ता राजेश गौतम ने बताया कि सीन्ता कोटा स्थित आश्रम पर अवतरण दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हाड़ौती क्षेत्र बूंदी, बांरा, झालावाड़ व ग्रामीण क्षेत्र के हजारों साधक शिष्य ने सम्मिलित हुये.
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रात: 10.30 बजे समर्थ सदगुरु श्री रामलाल सियाग की चरण पादुका के प्रक्षालन कर किया गया. इस अवसर पर गुरू शिष्य परम्परा के अनुसार कोटा के हजारों शिष्यों ने अपने गुरू समर्थ रामलाल सियाग की तस्वीर की पूजा अर्चना की. साथ ही उनके भी गुरू बाबा श्री गंगाईनाथ महायोगी की तस्वीर पर भी फूल माला अर्पित कर पूजा अर्चना की गई. इसके पश्चात उपस्थित सभी साधकों ने समर्थ गुरू श्री रामलाल सियाग द्वारा प्रदत्त संजीवनी मंत्र के जाप के साथ सामुहिक ध्यान किया. सामुहिक ध्यान के दौरान कई शिष्य साधको का गहरा ध्यान लगा तथा उन्हें स्वत: योगिक क्रियायें आसन, बन्ध, मुद्रायें भी होने लगी.
नवआगुन्तको को समर्थ सदगुरू राम लाल सियाग की दिव्य आवाज मे एल सी डी प्रोजेक्टर के माध्यम से संजीवनी मंत्र की दीक्षा भी दी गई. उपस्थित लोगों ने कतारबद्ध हो कर आसन के समीप जाकर श्रृद्धानवत हो कर पूजा अर्चना की. इस अवसर पर संस्था के वर्ष 2022 के कलेण्डर का विमोचन भी किया गया.
कार्यक्रम का संचालन करते अध्यक्ष राजेन्द्र राजेन्द्र सियाग के हवाले से उपस्थित साधको को खुशहाल बावा द्वारा संस्थागत जानकारी देते हुये बताया कि अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जोधपुर का रजिस्ट्रेशन यू एन ओ मे हो चुका है तथा उनकी जांच पड़ताल पश्चात वर्ल्ड लेवल पर यह बताया गया है कि यह संस्था पूर्णरूपेण विश्व मे मानवता के लिये कार्य कर रही है.
संस्था का ध्येय वाक्य भी यही है कि मानवतों मे ंसतोगुण का उत्थान और तमोगुण का पतन करने संसार मे अकेला ही निकल पड़ा हूं. मुझ पर किसी भी जाति-विशेष, धर्म विशेष तथा देश-विशेष का एकाधिकार नही है. समर्थ संत सदगुरु श्री रामलाल सियाग एंव संस्था का यह ध्येय वाक्य सफल होने लगा है तथा इसी से विश्व मे धार्मिक क्रांति होगी.
कार्यक्रम सोशल मीडिया पर लाईव प्रसारण राम लाल यादव द्वारा किया गया. कोटा शाखा के व्यवस्थापक गंगाराम सारण ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये सभी साधकों का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर संस्था की तरफ से भोजन प्रसादी का भी कार्यक्रम भी हुआ जिसमे सभी आगन्तुक साधको ने प्रसाद ग्रहण किया.
कार्यक्रम का संचालन खुशहाल बाबा ने किया.
इस अवसर पर छीतर लाल,नरेन्द्र शर्मा पंडित जी, दिलिप पुरुषवानी, डॉक्टर अनिल सोनी, श्यामसुन्दर शर्मा, नरोत्तम सोनी, रामगोपाल राणा, कान्ता राणा सुरेश योगी शर्मा, श्रीनाथ मंत्री,चौथमल गौड़, बी एल सुमन, बृजसुन्दर नामा, सन्मति जैन, रामलाल यादव, जसवीर चौधरी, तपोधन दाधीच आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोटा मंडल से NWR स्थानांतरित हुए एएलपी का WCREU ने किया सम्मान
कोटा मंडल रेल अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर भड़की डबलूसीआरईयू, किया जोरदार प्रदर्शन
Leave a Reply