नई दिल्ली. भारत में अब कोरोना का कहर कम हो गया है. कोरोना के नए मामलों की रफ्तार घटकर 10 हजार से नीचे पहुंच गई है. हालांकि मौत का आंकड़ा अभी भी ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 9,119 नए कोरोना केस आए और 396 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 24 घंटे में 10,264 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 1541 एक्टिव केस कम हो गए.
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 45 लाख 44 हजार 882 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 66 हजार 980 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 39 लाख 67 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब एक लाख है. कुल 1 लाख 9 हजार 940 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 24 नवंबर तक देशभर में 119 करोड़ 38 लाख 44 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 90.27 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 63.59 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 11.50 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से कम है.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.35 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.33 फीसदी है. एक्टिव केस 0.32 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 23वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली सरकार ने कोर्ट में कहा, 26 नवंबर तक ट्रकों की एंट्री पर रोक जारी रहेगी
दिल्ली हाईकोर्ट का सवाल-14 साल में खत्म हो गया था राम का वनवास, चांदनी चौक का कब होगा?
आंदोलन की बरसी पर दिल्ली में जुटेंगे एक लाख किसान, 10 एकड़ जमीन हो रही तैयार
दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में हड़ताल पर गए रेजिडेंट डॉक्टर, OPD बाधित होने से मरीज़ बेहाल
दिल्ली में कंस्ट्रक्शन से बैन हटा, ट्रकों की एंट्री पर रोक जारी
Leave a Reply