लंदन. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का केस मिलने के बाद दुनियाभर में खलबली मच गई है. देश के वायरोलॉजिस्ट ट्यूलियो डी ओलिवेरा ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि दक्षिण अफ्रीका में मल्टीपल म्यूटेशन वाला कोविड वेरिएंट सामने आया है. इसके बाद यूनाइटेड किंगडम ने 6 अफ्रीकी देशों से उड़ानों के अस्थायी निलंबन की घोषणा की है. उड़ानों को रद्द करने की जानकारी यूके के स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने दी. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है.
जाविद ने कहा ट्वीट कर कहा, ‘यूकेएचएसए एक नए संस्करण की जांच कर रहा है और अधिक डेटा की आवश्यकता है लेकिन हम अभी सावधानी बरत रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘शुक्रवार दोपहर से छह अफ्रीकी देशों को रेड लिस्ट में जोड़ा जाएगा. उड़ानों पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और ब्रिटेन के यात्रियों को क्वारंटाइन में रहना होगा.’
यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘वैरिएंट में बड़ी संख्या में स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन के साथ-साथ वायरल जीनोम के अन्य हिस्सों में म्यूटेशन शामिल हैं. ये संभावित रूप से जैविक रूप से महत्वपूर्ण म्यूटेशन हैं जो टीके, उपचार और ट्रांसमिशन के संबंध में वायरस के व्यवहार को बदल सकते हैं. इसके अधिक जांच की जरूरत है.’
साजिद जाविद ने कहा, ‘हम सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए एहतियाती कार्रवाई कर रहे हैं. हम लगातार टीकाकरण अभियान को भी मजबूत कर रहे हैं. सर्दियों का मौसम आ रहा है, इसलिए हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.’
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश में 24 घंटे में कोरोना के 9119 नए मामले आए सामने, वैक्सीन की अबतक 119 करोड़ खुराक दी गई
वैक्सीन से कोरोना वायरस संक्रमण पर पूरी तरह रोक नहीं, WHO के प्रमुख ने किया सावधान
यूरोप में कोरोना से हाहाकार, WHO ने चेताया- कुछ महीनों में हो सकती हैं 7 लाख मौतें
फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स हुए कोरोना संक्रमित, गये थे बेल्जियम के दौरे पर
अमेरिका में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, 15 राज्यों में हेल्थ सिस्टम बेपटरी
Leave a Reply