फोनो पेन्ह (कम्बोडिया). भारत की तरह दुनिया के कई देशों में पुनर्जन्म की मान्यता है. लोग मानते हैं कि इंसान किसी और रूप में धरती पर फिर से जन्म लेता है. विज्ञान और आस्था के बीच ये मुद्दा चर्चा का विषय रहा है मगर दुनिया के बहुत से लोग इस बात को सच मानते हैं. कंबोडिया की एक महिला के साथ हाल ही में ऐसा ही हुआ. उसने एक गाय को अपना मरा हुआ पति मानकर उससे शादी रचा ली. महिला का मानना है कि उसके पति ने गाय के रूप में जन्म लिया है.
कंबोडिया के क्राटी प्रांत में रहने वाली 74 साल की खिम हैंग अपने इलाके में मशहूर हैं. वो इसलिए क्योंकि महिला ने एक गाय से शादी की है. महिला का मानना है कि गाय की सारी विशेषताएं उसके मरे हुए पति की ही तरह हैं. द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार महिला की गाय के साथ शादी का कोई वीडियो तो नहीं है मगर गांव के बहुत से लोग इस बात का दावा करते हैं कि उन्होंने शादी देखी है और वो उसमें शामिल भी हुए हैं.
गाय ने किया महिला को किस
अब सवाल ये उठता है कि महिला को ऐसा कैसे लगा कि उनके पति पुनर्जन्म लेकर गाय के रूप में लौट आए हैं? दरअसल, जब गाय पैदा हुई तो महिला उसके साथ काफी वक्त बिताती थी. तब गाय उसका हाथ और चेहरा चाटती थी और कई बार तो वो उसके मुंह पर किस कर लेती थी. खिम ने बताया कि गाय उन्हें वैसे ही प्यार करती है जैसे उनके पति उन्हें किया करते थे. इसलिए किम समझ गईं कि वो कोई और नहीं, उनके पति ही हैं जो लौट आए हैं.
बच्चों को भी गाय की सेवा करने की दी हिदायत
महिला अब गाय को पति समझकर ही प्यार करती है. उसने गाय को अपने पति की ही तकिया दे दी है जो उसके कमरे में रखी हुई है. यही नहीं, महिला के घर में गाय साथ में ही रहती है. खिम ने अपने बच्चों को भी यही हिदायत दी है. उनके बेटे भी अब इस बात पर यकीन करते हैं कि गाय उनके पिता ही हैं इसलिए वो भी गाय की बहुत सेवा करते हैं. खिम ने बच्चों से कहा है कि उनके मरने के बाद वो गाय को अपने पिता की ही तरह प्यार करें, उसे कभी ना बेचें और उनको अच्छे से खाना खिलाएं. जब गाय की मौत हो तो वे लोग उसका भी इंसान की ही तरह अंतिम संस्कार करें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के नर्सिंग के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने जारी की अधिसूचना
Leave a Reply