मुंबई. ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल की 8 टीमों में से 7 ने अपने खिलाडिय़ों को नए सीजन के लिए रिटेन कर लिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब किंग्स अपने किसी भी पुराने खिलाड़ी को अपने साथ नहीं रख रही है. फ्रेंचाइजी पूरे 90 करोड़ के साथ खिलाडिय़ों के मेगा ऑक्शन का हिस्सा होगी.
क्रिकइंफो ने रिटेन किए गए खिलाडिय़ों की लिस्ट भी जारी की है. धोनी, कोहली और विलियम्सन जैसे स्टार खिलाडिय़ों को उनकी टीम ने अपने साथ रखा है. रिटेन को लेकर अभी तक किसी भी फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
यह है पूरी लिस्ट
- चेन्नई सुपर किंग्स- रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली
- कोलकाता नाइट राइडर्स- सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर
- सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियम्सन
- मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल
- दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, एनरिक नोर्त्या
- राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन
आईपीएल 2022 के लिए रिटेंशन प्रकिया
अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए रिटेंशन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है. आज सभी फ्रेंचाइजी अपने खिलाडिय़ों की लिस्ट सौंपने वाली है. आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. इस बार दो नई टीमें भी जुड़ेंगी. हर टीम कुल 4 खिलाडिय़ों को रिटेन कर सकती हैं. चार खिलाडिय़ों को रिटेन करने का खर्च 42 करोड़ होगा. ऑक्शन के लिए एक टीम का पर्स 90 करोड़ है. पहले से मौजूद आठों टीमों को आज रिटेन किए जाने वाले 4 खिलाडिय़ों के नाम सौंपने हैं. वहीं दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद एक से 25 दिसंबर के दौरान तीन-तीन खिलाडिय़ों को अपने साथ जोड़ सकती हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल 2022 के सभी मैच भारत में ही होंगे, कोरोना के कारण 2021 में आधे मैच यूएई में खेले गए थे
Leave a Reply