आईपीएल में अहमदाबाद और लखनऊ होंगी दो नई टीमें, गोयनका ग्रुप और सीवीसी कैपिटल ने जीती बिड, इतनी राशि की लगी थी बोली

आईपीएल में अहमदाबाद और लखनऊ होंगी दो नई टीमें, गोयनका ग्रुप और सीवीसी कैपिटल ने जीती बिड, इतनी राशि की लगी थी बोली

प्रेषित समय :19:46:42 PM / Mon, Oct 25th, 2021

दुबई. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में आज एक बड़ा दिन है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के अगले सीजन में अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें भी खेलती दिखाई देंगी. आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप (7,090 करोड़) और सीवीसी कैपिटल (5,200 करोड़) ने फाइनेंशियल बिड जीती है.

नई टीमों के लिए कौन-कौन से दावेदार मैदान में थे?

दो टीमों को खरीदने के लिए कुल 22 बिजनेस घरानों ने दिलचस्पी दिखाई है. इन सभी ने बोली के डॉक्युमेंट खरीदे हैं. बोली लगाने वालों में अडाणी ग्रुप, इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर परिवार, टोरेंट फार्मा, अरबिंदो फार्मा, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप, हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया ग्रुप, पूर्व मंत्री नवीन जिंदल की जिंदल स्टील, रॉनी स्क्रूवाला और तीन प्राइवेट इक्विटी से जुड़े लोग शामिल हैं.

एक इन्वेस्टर एक से अधिक शहरों के लिए बोली लगा सकता है. हालांकि उसे केवल एक शहर का ही मालिकाना हक मिलेगा. बिड जीतने वालों का फैसला होने के साथ ही आज ही दोनों शहरों के नाम का भी ऐलान हो जाएगा.

अगले सीजन से टीमों की संख्या 10 हो जाएगी

इन टीमों के शामिल होने के बाद अगले सीजन से आईपीएल में टीमों की संख्या बढ़कर दस हो जाएगी. आईपीएल में मैचों की संख्या भी 60 से बढ़कर 74 हो जाएगी. खिलाडिय़ों के लिहाज से बात करें तो दो टीमें बढऩे से कम से कम 45 से 50 नए खिलाडिय़ों को आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा. इनमें भी 30 से 35 युवा भारतीय खिलाड़ी होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आलीशान बंगले के बाद बनेंगे आईपीएल टीम के मालिक, बोली लगाने में दिखाई रुचि

आईपीएल 2021 फाइनल: केकेआर के सामने 193 रनों का टारगेट, फाफ डु प्लेसिस ने खेली 86 रनों की पारी

KKR आईपीएल के फाइनल में, अय्यर के अर्धशतक से मिली रोमांचक जीत

आईपीएल: आरसीबी ने केकेआर को दिया 139 का टारगेट, कोलकाता की मजबूत शुरुआत

आईपीएल: दिल्ली ने सीएसके के सामने 173 रनों का रखा टारगेट, टी-20 में ड्वेन ब्रावो के 550 विकेट पूरे

टी-20 वर्ल्ड कप: भारतीय टीम में नहीं होगा कोई बदलाव, यह दो खिलाड़ी आईपीएल के बाद यूएई में रुक सकते हैं

Leave a Reply