पलपल संवाददाता, रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा स्थित अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने रिटायरमेंट पर डिप्टी रजिस्ट्रार लालसाहब सिंह को जूते की माला भेंट कर मुर्दाबाद के नारे लगाए, इसके जबाव में डिप्टी रजिस्ट्रार ने थैंक्यू कहा और चले गए. इस घटना को लेकर दिनभर यूनिवर्सिटी में चर्चा का माहौल बना रहा.
बताया गया है कि रीवा में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में डिप्टी रजिस्ट्रार लालसाहब सिंह आज सेवानिवृत हुए, जिसपर यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने बीआर माथुर सभाकक्ष में विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन रखा, जिसका कर्मचारी यूनियन ने बहिष्कार किया था, विदाई व सम्मान समारोह के बाद डिप्टी रजिस्ट्रार जैसे ही कुलपति कक्ष की ओर जाने के लिए निकले तो गैलरी में कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बुद्धसेन पटैल सहित पदाधिकारियों ने उन्हे घेरकर जूते की माला पहनाने की कोशिश की, जूते की माला को देख डिप्टी रजिस्ट्रार थैंक्यू कहते हुए आगे निकल गए, इस बीच कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की. डिप्टी रजिस्ट्रार लालसाहब सिंह करीब 20 वर्ष तक डिप्टी रजिस्ट्रार रहे, उन पर शुरुआत से ही कर्मचारी विरोधी होने के आरोप लगते आए है यही कारण है कि कर्मचारी संगठन आज विदाई व सम्मान समारोह में शामिल नहीं हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु
मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें
घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं
रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना
Leave a Reply