अमेरिका में इन दिनों एक और आपराधिक घटना को लेकर बवाल मचा है. एक महिला टीचर ने. 15 साल की उम्र के बेटे के दोस्त और अपने ही एक स्टूडेंट के साथ यौन संबंध स्थापित करके. 39 साल की इस महिला टीचर ने इस घिनौनी हरकत को एक साल में 100 से ज्यादा बार अंजाम दिया.
हाईस्कूल में पढ़ने वाले अपने ही नाबालिग स्टूडेंट के साथ एक साल तक चोरी-छिपे यौन संबंध बनाने की आरोपी महिला टीचर को 6 साल जेल की सजा सुनाई गई है. ऐसी घिनौनी हरकत को अंजाम देने वाली महिला टीचर को फ्लोरिडा में बीते साल यानि सन् 2020 में गिरफ्तार किया गया था. इन तमाम तथ्यों से संबंधित एक रिपोर्ट पेंसाकोला न्यूज जर्नल ने भी प्रकाशित की. उस रिपोर्ट में कहा गया कि, महिला ने अपने जिस छात्र को यौन हिंसा का शिकार बनाया उसकी उम्र को लेकर तमाम सवाल उठ रहे थे. पड़ताल के शुरुआती दिनों में पीड़ित छात्र की उम्र 15 साल बताई जा रही थी.
बाद में कोर्ट ने माना कि अपनी ही उम्रदराज महिला शिक्षिका द्वारा यौनाचार के शिकार होने वाले किशोर की उम्र 12 साल से अधिक मगर 16 साल से कम है. उम्र से संबंधित इन्हीं दस्तावेजों को आधार पर स्थानीय अदालत ने महिला के खिलाफ यौन अपराधी के रूप में मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दी थी. जांच के दौरान एजेंसी को पता चला कि महिला टीचर ने एक साल में लगभग हर रोज ही अपने इस छात्र के साथ यौनाचार जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया था. अपने छात्र के साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाने की आरोपी महिला शिक्षिका के ऊपर आरोप है कि उसने मौका मिलने पर, छात्र के साथ कार, समुद्र तटों और घर में शारीरिक संबंध स्थापित किए.
महिला को 6 साल जेल
पूछताछ के दौरान पीड़ित छात्र ने एस्कैम्बिया शेरिफ कार्यालय की जांच टीम के सामने कबूला कि, टीचर ने उसे यौन उत्पीड़न का शिकार तब बनाना शुरू किया था, जब उसकी उम्र करीब 15 साल थी. चंगुल में फंसा छात्र अपने साथ जबरन संबंध बनाए जाने को लेकर टीचर की कहीं किसी से शिकायत न करे. इसी के चलते आरोपी महिला टीचर ने छात्र को गिफ्ट के रूप में आईफोन सहित कई कीमती वस्तुएं भी भेंट की थीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सोशल साइट्स पर युवक द्वारा लड़कियों को शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण
युवती ने सगाई होते ही मंगेतर से बनाए शारीरिक संबंध, ज्यादा ब्लीडिंग होने से मौत
तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाए, अब शादी से इंकार..!
पत्नी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाना रेप नहीं: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
Leave a Reply