पलपल संवाददाता, धरमपुरी धार. मध्यप्रदेश के धरमपुरी धार में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें प्रेमिका ने अपने प्रेमी को डाक्टर की पढ़ाई कराई, मकान खरीदवाया, कार दिलाई, इधर प्रेमी भी शादी करने की बात कहकर दस वर्ष से शारीरिक शोषण करता रहा, लेकिन जैसे ही युवक डाक्टर बना तो उसने कहीं और शादी कर ली. प्रेमिका को जब इस बात की जानकारी लगी तो वह स्तब्ध रह गई, उसने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार पगारा जामन्या थाना धरमपुरी निवासी दिलीप कुमार पिता श्याम ठाकुर व युवती पूनम (परिवर्तित नाम) पड़ोसी रहे, जिसके चलते दोनों साथ ही पढ़ते रहे, यहां तक कि एक दूसरे को पसंद भी करते रहे, एक ही समाज होने के कारण दोनों के परिवार इस बात पर भी राजी रहे कि पढ़ाई खत्म होने के बाद दोनों की शादी भी कर दी जाएगी. वर्ष 2009 में पूनम ने 12 वीं कक्षा पास कर ली और उसकी शासकीय स्कूल में शिक्षिका के पद पर नौकरी भी लग गई, इधर दिलीप डाक्टर बनना चाहता था. दिलीप ने जब इस बात की जानकारी पूनम को दी तो पूनम ने उसके सपने को साकार करने के लिए अपना सारा वेतन खर्च करना शुरु कर दिया, दिलीप को एमबीबीएस, पीजी कराने के लिए रुपया भी दिया, इस तरत से करीब अन्य चीजों पर करीब 46 लाख रुपए पूनम ने खर्च किए, दिलीप भी शादी करने का कहकर करीब दस वर्ष तक पूनम के साथ शारीरिक संबंध भी बनाता रहा, 21 जून 2021 को दिलीप ने किसी और युवती से शादी कर ली, पूनम को इस बात की जानकारी भी दिलीप के मामा से लगी तो उसके पैरों से जमीन ही खिसक गई, उसपर जैसे दुखों का पहाड़ सा टूट गया. परिजनों के साथ थाना पहुंचकर शिकायत की, जिसपर पुलिस ने दिलीप के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
प्रेमी को 10 लाख की कार दिलाई, मकान बनवाकर दिया-
दिलीप ठाकुर को एमबीबीएस फिर पीजी की पढ़ाई कराने के अलावा पूनम ने दस लाख रुपए की कार खरीदवाई, लाखों रुपए का मकान बनवाकर दिया, मोटर साइकल भी खरीदवाई, इसके अलावा जेब खर्च भी पूनम चलाती रही, इस तरह से पूनम ने 46 लाख रुपए से अधिक खर्च किए, फिर भी दिलीप ने पूनम को धोखे में रखकर कहीं और शादी कर ली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक
मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला
मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!
मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी
Leave a Reply