सोशल साइट्स पर युवक द्वारा लड़कियों को शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण

सोशल साइट्स पर युवक द्वारा लड़कियों को शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण

प्रेषित समय :19:25:20 PM / Sat, Oct 9th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रांझी क्षेत्र का एक युवक उवैद अंसारी द्वारा सोशल साइट्स पर लड़कियों से दोस्ती कर प्यार के जाल में फंसाता, इसके बाद घुमाने के बहाने होटल ले जाकर शारीरिक शोषण करता रहा. एक युवती जब नाबालिग रही तब उवैद के प्यार के जाल में फंस गई, इसके बाद युवक द्वारा चार वर्ष तक शारीरिक शोषण किया, युवती को जब पता चला कि उवैद कहीं और शादी कर चुका है तो थाना पहुंचकर शिकायत की है, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस के अनुसार रांझी क्षेत्र में रहने वाली युवती उम्र 19 वर्ष जब नाबालिग रही उस वक्त गोहलपुर क्षेत्र में रहने वाले उवैद अंसारी उम्र 27 वर्ष ने सोशल साइट्स पर दोस्ती कर ली, दोनों एक दूसरे से बातचीत करते रहे, इस बीच उवैद ने नाबालिगा से अपने प्यार का इजकार किया, वर्ष 2017 में उवैद  ने शादी करने का कहकर शारीरिक संबंध बना लिए, इसके बाद वह कभी भेड़ाघाट  की होटल तो कभी अन्य होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा, करीब चार वर्ष से शारीरिक शोषण का शिकार हो रही है, 6 माह पहले भी उवैद बांधवगढ़ ले गया, वहां पर भी युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस बीच कई बार युवती ने शादी करने के लिए कहा तो यह कहकर टाल देता था कि बालिग हो जाओ तब शादी कर लेगें, दो दिन पहले युवती को पता चला कि उवैद ने किसी और लड़की से शादी कर ली है, उवैद द्वारा दिए गए धोखे से व्यथित होकर युवती ने थाना पहुंचकर शिकायत की, जिसपर पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. पुलिस को यह भी जानकारी लगी है कि युवक द्वारा इस तरह से और भी कई लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण कर चुका है, जिसके चलते उसके सीडीआर की डिटेल भी निकाली जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

Leave a Reply