मोदीजी का चश्मा? देखने का कुछ और! दिखाने का कुछ और!!

मोदीजी का चश्मा? देखने का कुछ और! दिखाने का कुछ और!!

प्रेषित समय :21:01:50 PM / Thu, Dec 2nd, 2021

प्रदीप द्विवेदी. मोदी जी का चश्मा बड़ा कमाल का है! जब भी किसी मुद्दे को दिखाते हैं, तो उनका अलग अंदाज होता है और जब खुद देखते हैं तो उनका अंदाज बदल जाता है?

उन्होंने जनता को अच्छे दिन दिखाएं और सत्ता में आने के बाद जनता के तो अच्छे दिन नहीं आए, अलबत्ता उद्योगपति मित्रों की बल्ले बल्ले जरूर हो गई!

जब वे केंद्र की सत्ता में नहीं थे, तब उन्हें पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस आदि सब महंगे लगते थे और महंगाई सबसे बड़ा सवाल नजर आती थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद महंगाई अच्छाई में बदल गई? 

केंद्र की सत्ता में आने से पहले उन्हें बेरोजगार दिखाई देते थे परंतु सत्ता में आने के बाद उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए पकोड़ा उद्योग का रास्ता दिखा दिया?

काला धन कभी उन्हें एकदम साफ नजर आ रहा था, लेकिन अब उनकी नजर कमजोर हो गई है लिहाजा, काला धन अब नजर ही नहीं आ रहा है, जाहिर है, 15 लाख भी काले धन के साथ अटक गए हैं?

सियासी सयानों का मानना है कि गुजरात की उस कहावत में बड़ा दम है जिसमें कहा गया है कि- जब तक मूर्ख धरती पर जिंदा है, तब तक धूर्त भूखे नहीं मर सकते हैं!

https://mobile.twitter.com/GureraShekhar/status/1462460576404160521/photo/1

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोज: मोदीजी सीएम थे तो एमएसपी गारंटी चाहिए थी, पीएम बन गए तो जरूरत नहीं है?

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा- सरकार हर विषय पर खुली चर्चा के लिए तैयार

प्रकृति से हमारे लिए खतरा तभी पैदा करती है, जब हम उसका संतुलन बिगाड़ते हैं- पीएम नरेन्द्र मोदी

पीएम मोदी ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर जताई चिंता, कहा- करेंगे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की समीक्षा

इमरजेंसी मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा- अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग कड़ी करें

Leave a Reply