प्रशांत किशोर का राहुल गांधी पर तंज: नेतृत्व करना एक व्यक्ति विशेष का अधिकार नहीं

प्रशांत किशोर का राहुल गांधी पर तंज: नेतृत्व करना एक व्यक्ति विशेष का अधिकार नहीं

प्रेषित समय :15:34:34 PM / Thu, Dec 2nd, 2021

नई दिल्‍ली. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व किसी एक व्यक्ति का दैवीय अधिकार नहीं है, खासकर जब पार्टी पिछले 10 वर्षों में 90 फीसदी से अधिक चुनाव हार गई हो. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘एक मजबूत विपक्ष के लिए कांग्रेस जिस विचार और जगह का प्रतिनिधित्व करती है, वह महत्वपूर्ण है. लेकिन कांग्रेस का नेतृत्व किसी एक व्यक्ति का दैवीय अधिकार नहीं है, खासकर तब, जब पार्टी पिछले 10 साल में 90 फीसदी से अधिक चुनाव हार गई हो. विपक्ष के नेतृत्व का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होने दें.’

प्रशांत किशोर को लेकर कुछ महीने पहले ऐसी अफवाह थी कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अब उन्होंने मजबूत विपक्ष की अगुवाई को लेकर कांग्रेस की कथित दावेदारी पर ही सवाल उठाया है. प्रशांत किशोर ने ममता बनर्जी की टीएमसी को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं लखीमपुर खीरी की घटना पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस घटना पर रातों-रात जमीन हासिल करने का प्रयास कर रही है. बता दें लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की गाड़ी को किसानों पर चढ़ा दिया गया था.

इससे पहले भी प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, जो लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि लखीमपुर खीरी की घटना से ग्रैंड ओल्ड पार्टी (जीओपी) यानी कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष त्वरित वापसी करेगा, उन्हें निराशा हाथ लगेगी. दुर्भाग्य से जीओपी की गहरी जड़ें और संरचनात्मक कमजोरी का कोई त्वरित समाधान नहीं है. दरअसल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार से मुलाकात के लिए लखीमपुर खीरी गए थे. इस बीच प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में लिया. उन्हें फिर सीतापुर गेस्ट हाउस में रखा गया. जहां प्रियंका ने झाड़ू लगाकर अपनी हिरासत का विरोध किया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा- बीजेपी कई दशकों तक सत्ता से नहीं जाएगी, कन्फ्यूजन में राहुल गांधी

गलतफहमी में जी रहे राहुल, अगले कई दशकों तक बीजेपी होगी बड़ी प्लेयर: प्रशांत किशोर

UP और अन्य राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव से दूर रहेंगे प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार के पद से दिया इस्तीफा

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, राहुल गांधी से मिलने पहुंचे, प्रियंका गांधी भी रहीं मौजूद

अभिमनोजः प्रशांत किशोर के भाग्य ने साथ दिया, लेकिन....

Leave a Reply