गुजरात: सोमनाथ के पास समुद्र में 12 नावें डूबीं, 11 मछुआरे लापता, तलाश में जुटी नेवी, दो हेलीकॉप्टर भी लगाए गए

गुजरात: सोमनाथ के पास समुद्र में 12 नावें डूबीं, 11 मछुआरे लापता, तलाश में जुटी नेवी, दो हेलीकॉप्टर भी लगाए गए

प्रेषित समय :16:26:56 PM / Fri, Dec 3rd, 2021

गिर-सोमनाथ. दक्षिण गुजरात में बुधवार को अचानक बदले मौसम ने कहर बरपा दिया. कई शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. वहीं, गिर-सोमनाथ के पास अरब सागर में इतनी तेज हवाएं उठीं कि मछुआरों की 12 नावें डूब गईं. इन बोटों पर करीब 23 मछुआरे सवार थे, जिनमें से 11 अब भी लापता हैं. मछुआरों की तलाश के लिए नेवी की मदद ली गई है. वहीं, सेना के दो हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं.

मछुआरों को समुद्र की न जाने के निर्देश दिए गए थे

मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर के चलते मंगलवार शाम को ही दक्षिण गुजरात में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी. इसके अलावा मछुआरों को समुद्र न जाने की सलाह दी गई थी. साथ ही समुद्र में लंबी दूरी पर जाकर मछली पकडऩे वाले मछुआरों को भी लौटने का अलर्ट जारी किया गया था. इसके चलते ज्यादातर मछुआरे लौट आए थे. ये मछुआरे भी लौट रहे थे, लेकिन बेकाबू हुई लहरों की चपेट में आ गए.

दीव में भी बोट डूबने से एक मछुआरे की मौत

तीन डिग्री की गिरावट पूरे दक्षिण गुजरात में बारिश की वजह से एक ही दिन में तापमान में तीन डिग्री की गिरावट आ गई है. बारिश ने सूरत के बारडोली और महुवा पंथों में भी मानसून जैसा माहौल बना दिया है. दीव में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के कारण बोट डूबने से एक मछुआरे की मौत हो गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

परीक्षा में गुजरात दंगों को लेकर पूछे गए सवाल पर सीबीएसई ने माफी मांगी

इन देशों से गुजरात आ रहे लोगों के लिए RT-PCR अनिवार्य, सरकार ने बढ़ाई सख्ती

स्मार्टफोन खरीदने के लिए गुजरात सरकार किसानों को देगी 1,500 रुपये की मदद

गुजरात में दो वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर, पांच लोगों की मौत, तीन घायल

गुजरात के कई जिलों में सड़कों के किनारे नॉनवेज खाने का सामान बेचने पर प्रतिबंध

गुजरात के मोरबी में एटीएस का बड़ा ऑपरेशन, 600 करोड़ की हेरोइन जब्त

Leave a Reply