पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में सिविल लाइन स्थित अप्सरा अपार्टमेंट में देर रात सनसनी फैल गई, जब एक फ्लैट से नेत्र चिकित्सक दिनेश साहू की कमरे में लाश मिली, डाक्टर साहू की लाश मिलने की खबर पाते ही आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, जिन्होने पुलिस को पूछताछ में बताया कि चार दिन से फ्लैट बंद है और कमरे से बदबू आ रही थी जो असहनीय रही. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है, ऐसा शंका व्यक्त की जा रही है कि डाक्टर साहू की मौत हार्ट अटैक से हुई होगी.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दीक्षितपुरा के प्रतिष्ठित साहू परिवार में जन्मे दिनेश साहू ने जबलपुर मेडिकल कालेज से पढ़ाई की, इसके बाद मदुरै ने नेत्र विशेषज्ञ के रुप में सेवाएं दी, इसके बाद बेंगलूरु चले गए, यहां से आने के बाद वे सिविल लाइन स्थित अप्सरा अपार्टमेंट मेें रहने लगे और प्राइवेट प्रेक्टिस करते रहे. पिछले चार दिन से डाक्टर साहू के फ्लैट से बदबू आ रही थी, देर रात फ्लैट से आ रही बदबू असहनीय होने लगी तो अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा किसी तरह खोला और अंदर गए, देखा तो डाक्टर साहू औधे मुंह कमरे में मृत हालत में पड़े है, डाक्टर दिनेश साहू की लाश मिलने की खबर से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में सनसनी फैल गई, देखते ही देखते लोग अपने घरों से बाहर आ गए, वहीं साहू परिवार के अन्य सदस्य आ गए, वे भी दिनेश साहू को इस हालत में देख स्तब्ध रहे, पुलिस का पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि चार दिन से डाक्टर दिनेश साहू घर से बाहर भी नहीं दिखे थे, इधर पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि डाक्टर की हार्ट अटैक से मौत हुई है, पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-WCR की वाणिज्य विभाग की कार्यवाही से हड़कंप, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए तीन अवैध वेंडर
जबलपुर में विधवा को निकाह का झांसा देकर 15 साल तक रेप..!
जबलपुर के सिविल लाइन थाना में बॉलीबॉल ग्राउंड, बैडमिंटन कोर्ट का एसपी ने किया शुभारम्भ
जबलपुर में ट्रक में फंसकर घिसटते चले गए बाईक सवार मामा-भान्जा, एक की मौत
जबलपुर में एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर निकाल लिए 59 हजार रुपए..!
Leave a Reply