राहुल गांधी ने कहा- सरकार हमसे ले किसानों की मौत का आंकड़ा, मदद नहीं करनी तो माफी कैसी

राहुल गांधी ने कहा- सरकार हमसे ले किसानों की मौत का आंकड़ा, मदद नहीं करनी तो माफी कैसी

प्रेषित समय :17:07:03 PM / Fri, Dec 3rd, 2021

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले लोगों की जानकारी न होने के सरकार के बयान पर हमला बोला है. संसद में सरकार की ओर से दिए गए जवाब को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि यदि सरकार चाहे तो हमसे लिस्ट ले सकती है. हमारे पास सूची है कि किन किसानों की मौत हुई है. सरकार हमसे सूची ले और उन्हें मदद मुहैया कराए.

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार का कहना है कि हमारे कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है. हमारे पास 503 किसानों का आंकड़ा है. सरकार चाहे तो हमसे लिस्ट ले सकती है. पंजाब सरकार ने 403 किसानों के परिवारों को मुआवाजा दिया है. इसके अलावा 152 किसानों के परिजनों को पंजाब सरकार ने नौकरी दे दी है.

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यदि माफी मांगी है तो फिर किससे माफी मांगी है. एक तरफ वह कहते हैं कि हम माफी मांगते हैं और दूसरी तरफ कहते हैं कि हमें नहीं पता है कि किसकी मौत हुई है. राहुल गांधी ने आंदोलन के दौरान मरे कुछ किसानों के नाम भी पढ़े और कहा कि सरकार हमसे पूरी लिस्ट ले ले. उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील है. इनके पास तो कोरोना की मौत के आंकड़े भी नहीं थे.

राहुल गांधी ने कहा कि एक साल लंबे चले आंदोलन में मरने वाले किसानों के परिजनों को सरकार की ओर से मदद मिलनी चाहिए. गलत कानूनों को लागू करने की वजह से ही इन 700 किसानों की मौत हुई है. खुद पीएम ने जब माफी मांग ली है तो फिर यह एक तरह से गलती मांगने जैसा है और उस गलती के लिए सरकार को मुआवजा देना चाहिए.

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब पूंजीपति दोस्तों की बात होती है तो फिर सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं होती. लेकिन जब गरीब या किसान की मदद करने की बात आती है तो फिर पैसों की कमी की बात की जाती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुछ लोग आधा समय विदेश में गुजारते हैं; ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर हमला

राहुल गांधी बोले- नहीं माफी मांगेेंगे निलंबित 12 सांसद, बुधवार से शुरू होगा धरना

कपड़े पर GST बढ़ाए जाने पर राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, बोले- जारी है अच्छे दिनों का पर्दाफ़ाश

सिद्धू के पाकिस्तान प्रेम पर बीजेपी का हमला, राहुल गांधी पर साधा निशाना

कृषि कानून वापस लिए जाने पर राहुल गांधी बोले- देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया

राहुल गांधी बोले- हिंदू और हिंदुत्व अलग-अलग, बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा खतरनाक

Leave a Reply