मुंबई. भारत की पहली पारी 325 रन पर सिमटी. स्पिनर एजाज पटेल ने कमाल का प्रदर्शन किया और सभी 10 विकेट झटके. भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 150 रन बनाए. उनके अलावा अक्षर पटेल ने अर्धशतक जड़ा और 52 रन की पारी खेली.
लंच तक भारत ने छह विकेट खोकर 285 रन बना लिए थे. अक्षर पटेल 32 और मयंक अग्रवाल 146 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत की तरफ से ओपनर मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 150 रनों की शानदार पारी खेली. अक्षर पटेल ने 52 रनों का योगदान दिया. शुभमन गिल ने 44 रन बनाए. इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया.
मयंक अग्रवाल के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज एजाज खान की फिरकी को समझ नहीं सका. एजाज ने भारत के सभी 10 विकेट लिए. भारत में ऐसा करने वाले एजाज पहले विदेशी बॉलर बन गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कानपुर टेस्ट मैच: न्यूजीलैंड ने भारत के हाथों से छीनी जीत, ड्रॉ रहा टेस्ट सीरीज का पहला मैच
दो अप्रैल से हो सकती है आईपीएल 2022 की शुरुआत, खेले जाएंगे 74 मैच
IND vs NZ: रांची में भारत और न्यूजीलैंड मैच में सौ फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति
आईपीएल 2022 के सभी मैच भारत में ही होंगे, कोरोना के कारण 2021 में आधे मैच यूएई में खेले गए थे
Leave a Reply