भारत ने इस साल यूनिकॉर्न की रेस में चीन को पीछे छोड़ा

भारत ने इस साल यूनिकॉर्न की रेस में चीन को पीछे छोड़ा

प्रेषित समय :07:03:49 AM / Sun, Dec 5th, 2021

नई दिल्ली. भारत ने इस साल  यूनिकॉर्न  ( Unicorn )की रेस में चीन को पीछे छोड़ दिया है. साल 2021 में भारत में 33 यूनिकॉर्न बनी जबकि चीन में यूनिकॉर्न की संख्या सिर्फ 19 रही है.

साल 2020 में भारत में 17 यूनिकॉर्न बने थे जबकि चीन में इनकी संख्या 16 रही थी. पिछले कुछ दिनों से डिजिटल और टेक कंपनियों पर चीन सरकार की बढ़ती सख्ती की वजह से ऐसा देखने में आ रहा है. साल 2019 में भारत में सिर्फ 8 यूनिकॉर्न बनी थी जबकि चीन में इनकी संख्या 31 थी. इसी तरह अगर बात साल 2018 की करें तो भारत में सिर्फ 5 यूनिकॉर्न बने थे जबकि चीन में इनकी संख्या 33 थी.

विकसित देशों को छोड़ा पीछे

अगर बात यूनिकॉर्न की करें तो भारत कई विकसित देशों से आगे निकल चुका है. चीन, ब्रिटेन और कनाडा की तुलना में भारत में कैलेंडर ईयर 2021 की तीसरी तिमाही में यूनिकॉर्न की संख्या विकसित देशों को भी पार कर गई है.

क्या है यूनिकॉर्न

यूनिकॉर्न का मतलब ऐसे स्टार्टअप से है जिसका वैल्यूएशन कम से कम एक अरब हो. चालू कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में भारत ने 10 यूनिकॉर्न जोड़े हैं. इस अवधि में चीन और हांगकांग में सात, अमेरिका और कनाडा में चार यूनिकॉर्न जुड़े हैं. इस हिसाब से संकेत मिलते हैं कि भारत में निवेश गतिविधियों में तेजी से वृद्धि हो रही है.

सितंबर तिमाही में कितना फंड

सितंबर तिमाही में भारतीय स्टार्टअप्स ने 347 डील के जरिए करीब 11 अरब डॉलर का फंड जुटाया है. किसी भी तिमाही में भारतीय स्टार्टअप्स की तरफ से पहली बार 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा फंड जुटाया गया है. इंडस्ट्री रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 की पहली तीन तिमाही में इंडियन स्टार्टअप्स ने 24 बिलियन डॉलर से ज्यादा का फंड इकट्ठा किया है.

अमेरिका में सबसे अधिक यूनिकॉर्न

अगर बात अमेरिका की करें तो उसने चालू कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में भारत से अधिक 68 यूनिकॉर्न बनाए हैं. चालू कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में भारत के स्टार्टअप में करीब 11 अरब डालर का निवेश हुआ है और इससे संबंधित 347 डील हुई है. किसी एक तिमाही में भारत में स्टार्टअप में $10 अरब से अधिक का निवेश पहली बार आया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महंगी हुई CNG, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में आज से बढ़ गए दाम

हाईकोर्ट ने कहा- राशन दुकानों को लेकर खराब धारणा, दिल्ली सरकार से पूछा ये सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने किया स्पष्ट: हमने नहीं कहा दिल्ली सरकार बंद करे स्कूल, शीर्ष अदालत को खलनायक के रूप में किया गया पेश

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर टास्क फोर्स का गठन, पूरे NCR की निगरानी करेगा फ्लाइंग स्क्वॉड

वायु प्रदूषण: राजधानी दिल्ली में स्कूल खोलने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, सरकार को लगाई फटकार

दिल्ली में सस्ता हुआ पेट्रोल, केजरीवाल सरकार ने घटाया वैट

Leave a Reply