शेयर मार्केट में बहार: सेंसेक्स में 1016 पॉइंट्स की तेजी, 58649 पर बंद, मार्केट कैप 3.53 लाख करोड़ बढ़ा, बजाज, मारुति 3-3% बढ़े

शेयर मार्केट में बहार: सेंसेक्स में 1016 पॉइंट्स की तेजी, 58649 पर बंद, मार्केट कैप 3.53 लाख करोड़ बढ़ा, बजाज, मारुति 3-3% बढ़े

प्रेषित समय :16:37:40 PM / Wed, Dec 8th, 2021

मुंबई. बुधवार 8 दिसम्बर को शेयर बाजार दूसरे दिन भारी तेजी के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1016 पॉइंट्स की तेजी के साथ 58,649 पर बंद हुआ. मार्केट कैप में 3.53 लाख करोड़ रुपए की बढ़त रही. कल यह 260.67 लाख करोड़ रुपए था. आज 264.20 लाख करोड़ रुपए हो गया है.

मारुति, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और बजाज फिनसर्व के शेयर 3-3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़े, जबकि सनफार्मा, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एयरटेल, इंफोसिस और टाटा स्टील के शेयर 2-2 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए. बाजार में बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयर्स ने धमाल मचाया.

रिजर्व बैंक की आज घोषणा

दरअसल आज भारतीय रिजर्व बैंक ने पॉलिसी की दरों में कोई कटौती नहीं की. रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को जस का तस रखा है. जबकि ओमिक्रॉन से पहले रेट में बढ़त किए जाने की उम्मीद की जा रही थी. सेंसेक्स आज 525 पॉइंट्स ऊपर 58,158 पर खुला था. इसके बाद इसमें तेजी की रफ्तार शुरू हो गई. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से आज केवल कोटक बैंक और पावरग्रिड के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. बाकी 28 शेयर्स अच्छी खासी बढ़त में रहे. सेंसेक्स ने आज दिन में 58,702 का ऊपरी स्तर जबकि 58,122 का निचला स्तर बनाया.

निफ्टी 293 अंकों की तेजी में

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (हृस्श्व) का निफ्टी 293 अंकों की बढ़त के साथ 17,469 पर बंद हुआ. यह 17,315 पर खुला था और दिन में 17,484 का हाई बनाया. 17308 का इसने निचला स्तर भी बनाया. इसके 50 शेयर्स में से 45 शेयर बढ़त में हैं और 5 शेयर गिरावट में बंद हुए.

आईटी शेयर्स में तेजी

इसके बढ़त वाले शेयर्स में विप्रो, इंफोसिस और एचसीएल टेक हैं. इनमें 2 से 3त्न की तेजी आई है. टेक महिंद्रा और ओएनजीसी भी 2-2 प्रतिशत की तेजी में रहे. गिरावट वाले शेयर्स में कोल इंडिया और एनटीपीसी रहे. निफ्टी नेक्स्ट 50, मिडकैप, निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स तेजी में हैं. इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 886 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 57,633 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 267 अंक बढ़कर 17169 पर बंद हुआ. लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 3.54 लाख करोड़ रुपए की बढ़त हुई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट : सप्ताह के पहले दिन बड़ी गिरावट; सेंसेक्स 949 अंक लुढ़का, निफ्टी टूटकर 16912 पर पहुंचा

शेयर मार्केट में फिर गिरावट, सेंसेक्स 765 पॉइंट्स लुढ़का, रिलायंस 2.8% और कोटक बैंक 2.8% गिरा

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 619 अंकों की उछाल, 17100 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में दिन भर रहा उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 195 पॉइंट्स गिर कर 57064 पर बंद

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 153 पॉइंट्स की तेजी, 57260 पर बंद, पेटीएम 4% और आईआरसीटीसी 6% टूटा

Leave a Reply