एमपी के इंदौर में हरिनारायणचारी मिश्र, भोपाल में मकरंद देऊस्कर ने सम्हाला कमिश्नर का पद..!

एमपी के इंदौर में हरिनारायणचारी मिश्र, भोपाल में मकरंद देऊस्कर ने सम्हाला कमिश्नर का पद..!

प्रेषित समय :22:16:38 PM / Fri, Dec 10th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के इंदौर व भोपाल में आज से कमिश्रर प्रणाली लागू हो गई है, इंदौर में हरिनारायणचारी मिश्र व भोपाल में मकरंद देऊस्कर ने कमिश्रर का पदभार ग्रहण कर लिया है. दोनों ही अधिकारी जबलपुर में एसपी रह चुके है.

बताया जाता है कि मकरंद देऊस्कर 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी है, उन्हे कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया थ, जो सीएम के भरोसेमंद अधिकारियों में से एक है, वहीं हरिनारायणचारी मिश्र 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी है, जो इस समय इंदौर के आईजी है, उन्हे इंदौर का पुलिस कमिश्रर बनाया गया है, वे इससे पहले बालाघाट, खंडवा, जबलपुर में एसपी रह चुके है. जबलपुर में मकरंद देऊस्कर व हरिनारायणचारी मिश्र ने एसपी रहते हुए सफलतापूर्वक अपराधों पर नियंत्रण किया, दोनों अधिकारियों ने जबलपुर में बड़े बड़े अपराधिक मामलों का खुलासा चंद दिनों में किया है. एक समय ऐसा भी आया कि मकरंद देऊस्कर डीआईजी जबलपुर रहे तो हरिनारायणचारी मिश्र एसपी रहे. दोनों अधिकारियों ने समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर पुलिसिंग को अंजाम दिया.

इंदौर-

इंदौर में डीआईजी मनीष कपूरिया को एडिशनल कमिश्रर बनाया गया है, इंदौर  पश्चिम एसपी महेशचंद्र जैन को डिप्टी कमिश्रर बनाया है, इंदौर में जोन थ्री व जोन फोर उनके जिम्मे होगे, इंदौर पूर्व एसपी आशुतोष बागरी को डिप्टी कमिश्रर जोन वन बनाया गया है, जोन टू व इंदौर ग्रामीण एसपी का दायित्व भी उनके पास होगा, इंदौर एसपी मुख्यालय अरविंद तिवारी को डिप्टी कमिश्रर मुख्यालय बना गया है, वे यातायात सहित अन्य जिम्मेदारियां भी सम्हालेेगें. मोती उर रहमान को असिस्टेंट पुलिस कमिश्रर बनाया गया है वे साइबर डेटा एनालिसिस सहित अन्य जबावदारियां सम्हालेगें.  

भोपाल-

इसके अलावा भोपाल में डीआईजी इरशाद वली को एडिशनल पुलिस कमिश्रर बनया गया है, भोपाल उत्तर एसपी विजय खत्री को जोन : की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जोन 4 यातयात के साथ ही अन्य जबावदारी भी उनके पास होगी, इसी तरह भोपाल दक्षिण साई कृष्ण एस थोटा को डिप्टी कमिश्रर जोन वन बनाया गया है, जोन टू क्राइम के साथ देहात पुलिस एसपी की जिम्मेदारी भी उनके पास रहेगी, भोपाल के एएसपी जोन वन अंकित जायसवाल को एडिशनल डिप्टी कमिश्रर जोन वन बनाया गया है, वहीं सीएसपी जहांगीराबाद भोपाल अभिनव विश्वकर्मा को असिस्टेंट पुलिस कमिश्रर जहांगीराबाद बनाया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड

मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

Leave a Reply