अभिमनोज: किसान आंदोलन थमा है, संदेह और सवाल खत्म नहीं हुए हैं?

अभिमनोज: किसान आंदोलन थमा है, संदेह और सवाल खत्म नहीं हुए हैं?

प्रेषित समय :22:07:27 PM / Fri, Dec 10th, 2021

नजरिया. नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद अब किसानों की घर वापसी शुरू तो हो गई है, लेकिन किसान आंदोलन अभी थमा है, अलबत्ता संदेह और सवाल अभी भी कायम हैं?

यही वजह है कि किसानों ने गुरुवार को आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया है, समाप्त करने का नहीं! 

इतना ही नहीं, किसानों का यह भी कहना है कि हर महीने की 15 तारीख को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी. 

उधर, खबर है कि शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि- सरकार के साथ हमारी सहमति बनी, इसके बाद हमने पत्र जारी कर दिए, थोड़ा गम, थोड़ी खुशी के साथ धीरे-धीरे किसान गाजीपुर बॉर्डर व अन्य बॉर्डर से घर जाएंगे.

उनका कहना है कि जो जवान शहीद हुए हैं, उससे मन दुखी है, हमारे किसान भी शहीद हुए हैं, कई मुद्दे हैं, जो बरकरार रहेंगे. जनवरी में संयुक्त किसान मोर्चा की दिल्ली में बैठक होगी.

इसके बाद क्या सब कुछ वैसा ही हो जाएगा, के प्रेसप्रश्न पर राकेश टिकैत ने उन मुद्दों के बारे में भी बताया, जिस पर आने वाले समय में सरकार से बातचीत होगी. 

उनका कहना है कि आने वाले समय में कई अहम मुद्दे रहेंगे, इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के साथ भी गन्ने के भुगतान को लेकर  बातचीत करेंगे.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सरकार के विरोध में विभिन्न जगहों पर जारी किसानों के प्रदर्शन थम गए हैैं, परंतु किसान आंदोलन के कारण जो सरकार विरोधी भावना गांव-गांव, घर-घर पहुंच गई है, उससे मुक्ति पाना बहुत मुश्किल है!

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1468967345460695052?t=UEQ0UX5M2A4N6XMj-BKDWQ&s=08

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में 378 दिनों के बाद स्थगित हुआ किसान आंदोलन, 15 तारीख को होगा SKM की बैठक में आखिरी फैसला

अभिमनोज: किसान आंदोलन का नतीजा- किसानों के हौसले बुलंद, मोदी सरकार का भरोसा टूटा!

किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 700 लोगों का हो सम्मान, मीटिंग में बोलीं सोनिया

अभिमनोज: किसान आंदोलन की दिशा बदल जाएगी, पर किसानों की धारणा कैसे बदलेगी?

सरकार ने कहा- किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले लोगों का रिकॉर्ड नहीं है, इसलिए वित्तीय सहायता नहीं

Leave a Reply