चांदी में बड़ी गिरावट, सोना बढ़कर पहुंचा 47 हजार के पार

चांदी में बड़ी गिरावट, सोना बढ़कर पहुंचा 47 हजार के पार

प्रेषित समय :18:09:45 PM / Fri, Dec 10th, 2021

नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 10 दिसंबर 2021 को सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है. इससे सोने के दाम आज 47 हजार रुपये के पार पहुंच गए. वहीं, चांदी की कीमतों में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. दिल्‍ली सर्राफा बाजार में 10 दिसंबर 2021 को सोने के दाम में 61 रुपये की मामूली तेजी दर्ज की गई. इसके अलावा चांदी की कीमतों में आज 651 रुपये की बड़ी गिरावट आई.

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,952 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 59,888 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना गिरकर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी के दाम में खास बदलाव नहीं हुआ.

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम में 61 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी आई. इसके बाद सोना राष्‍ट्रीय राजधानी में 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया. आज दिल्‍ली सर्राफा बाजार में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का दाम 47,013 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने की कीमतों में कमी आई और ये 1,773 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

चांदी के दाम में आज तेज गिरावट दर्ज की गई. दिल्‍ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी के दाम 615 रुपये की बड़ी कमी के बाद राष्‍ट्रीय राजधानी में 59,273 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के दाम 21.84 डॉलर प्रति औंस पर जस के तस रहे. आज कॉमेक्स (पर गोल्ड के हाजिर भाव में गिरावट दर्ज हुई. वहीं, मजबूत डॉलर ने सोने की मांग पर असर डाला. इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार उठापटक जारी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

घर में चांदी का मोर रखने से चमक जाएगी किस्मत

सोने के दाम में आयी गिरावट, चांदी के दाम में तेजी

क्या है चांदी का ETF, कब-कौन और कैसे लगा सकता है इसमें पैसा, जानिए इससे जुड़ी सभी काम की बातें

सोने के दाम में आयी तेजी, चांदी में भी आया उछाल

गरीब की बेटी में अनजान मामा पहुंचा, 9 तोला सोना, 1 किलो चांदी देकर निभाई नरसी भात की रस्म

सोने के दाम में आयी भारी गिरावट, चांदी भी फिसली

Leave a Reply