फैजाबाद. अफगानिस्तान में शनिवार को भूकंप के मध्यम गति के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 रही. भूकंप के ये झटके सुबह 10.17 बजे आए. भूकंप का केंद्र युद्धग्रस्त मुल्क के फैजाबाद के पूर्व में 145 किमी दूर रहा. अफगानिस्तान में आए भूकंप की वजह से अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
इससे पहले, अफगानिस्तान के हिंदु कुश क्षेत्र में 27 नवंबर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई. इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी. इस भूकंप की वजह से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई. इससे करीब तीन हफ्ते पहले अफगानिस्तान के फैजाबाद के पास 4.1 की तीव्रता का भूकंप आया था. इसमें किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई.
वहीं, अगस्त में भी अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महूसस किए गए थे. भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया था कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 रही थी. स्थानीय समय के मुताबिक, भूकंप के ये झटके सुबह 9.52 बजे आए थे. NCS के मुताबिक, ये झटके अफगानिस्तान के बजारक के 38 किमी उत्तरपूर्व में महसूस किए गए. बजारक के पास भूकंप का केंद्र था और इसकी गहराई 92 किमी रही. बताया गया था कि भूकंप के केंद्र के आस-पास के इलाके में तेज झटके महसूस किए गए. मगर केंद्र से दूरी बढ़ने के साथ ही इसका असर कम होता चला गया.
2015 में 7.5 की तीव्रता वाले भूकंप की वजह से अफगानिस्तान में अलकाहदारी-ये किरण वान मुंजन में अपने केंद्र के साथ-साथ दक्षिण एशिया में इसका असर देखने को मिला था. भूकंप के कारण पाकिस्तान में कम से कम 399 लोगों की मौत हो गई थी. 2009 में अफगानिस्तान के बदख्शां में फैजाबाद में 6.2-तीव्रता का भूकंप आया था. जिसकी वजह से भूस्खलन हुआ और कम से कम 3 लोग मारे गए थे. फैजाबाद में एक हवाई अड्डा भी है जिसका इस्तेमाल अफगान वायु सेना करती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जापान के होंशू में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.5 रही तीव्रता
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.8 रही तीव्रता
तमिलनाडु में लगे भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता
पेरू में आया 7.4 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप, दहशत में लोग
असम और गुवाहाटी में लगे तेज भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं
Leave a Reply