नई दिल्ली. अमेरिका में महंगाई दर के 40 साल के उच्च स्तर पर आने के बावजूद अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को तेजी देखी गई और इस संकेत का आज घरेलू शेयर बाजार पर भी पॉजिटिव असर देखा जा रहा है. एशियाई बाजारों में ज्यादातर इंडेक्स में बढ़त का हरा निशान ही बना हुआ है. अच्छे ग्लोबल संकेतों के आधार पर आज स्टॉक मार्केट की तेजी के साथ ही ओपनिंग हुई है.
आज बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स 360 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और 59,161.97 के पार जा चुका है. इसके अलावा निफ्टी में सेंचुरी लगी है और ये 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 17619 के आसपास ट्रेड कर रहा है.
प्री-ओपनिंग में कैसा दिख रहा है ट्रेड- आज बाजार की प्री-ओपनिंग में SGX Nifty में 100 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा गया. सेंसेक्स में भी आज 317.05 अंक यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 59,103.72 का लेवल देखा गया और निफ्टी में 107 अंकों के उछाल के बाद 17620 के करीब के स्तर देखे गए
निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और सिर्फ बजाज फाइनेंस का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी के टॉप गेनर्स को देखें तो पावर ग्रिड का शेयर 2.54 फीसदी, एक्सिस बैंक 2 फीसदी ऊपर हैं. हिंडाल्को 1.96 फीसदी और यूपीएल 1.90 फीसदी चढ़ा है. वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील 1.75 फीसदी के उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तीन दिनों की तेजी के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में आया 157 अंकों का उछाल
शेयर बाजार में उछाल: सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 58,850 के पार, निफ्टी भी मजबूत
शेयर मार्केट एक ही दिन में 1100 अंकों से भी अधिक उछला सेंसेक्स, यह रही तेजी की बड़ी वजहें
Leave a Reply