शेयर बाजार में उछाल: सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 58,850 के पार, निफ्टी भी मजबूत

शेयर बाजार में उछाल: सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 58,850 के पार, निफ्टी भी मजबूत

प्रेषित समय :09:51:53 AM / Thu, Dec 9th, 2021

नई दिल्ली. शेयर बाजार में इस हफ्ते लगातार 3 दिनों से तेजी देखी जा रही है. आज भी शेयर बाजार की शुरुआत में अच्छी तेजी देखी दर्ज की गई है और निफ्टी 17500 के पार जाकर खुला है. वहीं सेंसेक्स की बात करे तो ये शुरुआती तीन मिनटों में ही 200 अंक चढ़कर 58850 के पार चला गया था. आज पीएसयू बैंकों में अच्छा उछाल है और मेटल स्टॉक्स भी बाजार को सपोर्ट कर रहे हैं.

सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर बीएसई के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स को देखें तो ये 209.09 अंक यानी 0.36 फीसदी की उछाल के साथ 58,858.77 पर ट्रेड कर रहा है और एनएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 14.20 अंक यानी 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 17,483.95 पर कारोबार कर रहा था.

आज निवेशकों के पास तीन कंपनियों के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका है जिसमें से एक आज बंद होने वाला है. दुनिया की बड़ी ड्रिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज 1336 करोड़ के आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन है. अब तक यह आईपीओ 0.75 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है. इसके अलावा निवेशक आज डिजिटल मैपिंग कंपनी मैपमायइंडिया के आईपीओ में भी पैसे लगा सकते हैं. 1039.61 करोड़ रुपये का यह आईपीओ निवेश के लिए 13 दिसंबर तक खुला रहेगा. निवेशक आज दक्षिण भारत की दिग्गज आवासीय रीयल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनियों में शुमार श्रीराम प्रॉपर्टीज के 600 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी पैसे लगा सकते हैं जो कल बंद हो जाएगा और अब तक यह 0.89 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट एक ही दिन में 1100 अंकों से भी अधिक उछला सेंसेक्स, यह रही तेजी की बड़ी वजहें

शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स में 430 अंकों का उछाल, निफ्टी 17,000 के पार

शेयर मार्केट : सप्ताह के पहले दिन बड़ी गिरावट; सेंसेक्स 949 अंक लुढ़का, निफ्टी टूटकर 16912 पर पहुंचा

बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 57500 के करीब, निफ्टी 17,200 के ऊपर

शेयर मार्केट में फिर गिरावट, सेंसेक्स 765 पॉइंट्स लुढ़का, रिलायंस 2.8% और कोटक बैंक 2.8% गिरा

Leave a Reply