लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में आया 157 अंकों का उछाल

लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में आया 157 अंकों का उछाल

प्रेषित समय :16:41:16 PM / Thu, Dec 9th, 2021

नई दिल्ली. इस हफ्ते लगातार तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुये है. सुबह सेंसेक्स निफ्टी दोनों बढत के साथ खुले थे. लेकिन कारोबार बढ़ने के साथ मुनाफा वसूली आ गई जिसके चलते बाजार लाल निशान में चला गया था. लेकिन दोपहर में बाजार में खरीदारी लौटी और सेंसेक्स 157 अंकों की उछाल के साथ 58,807 अंक और निफ्टी 47 अंक चढ़कर 17,516 अंकों पर बंद हुआ.

आज के ट्रेडिंग सेशन में मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में तेजी रही. वहीं सेक्टर्स की बात करें तो बैंकिंग, आईटी, रियल एस्टेट जैसे सेक्टर्स  में गिरावट देखी गई. जबकि एफएमसीजी, मेटल्स, ऑटो, फार्मा सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई. चढ़ने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो आईटीसी 4,60 फीसदी, एल एंड टी 3.18 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.97 फीसदी, रिलायंस 1.59 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.03 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. बजाज आटो, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, सन फार्मा के शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए.

गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो एचडीएफसी बैंक, टाइटन, नेस्ले, एमटीपीसी, पावर ग्रिड, टीसीएस, एसबीआई, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. दरअसल बीते दो ट्रेडिंग सेशन में बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स ने दो दिन में दो हजार अंकों की तेजी दिखाई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स में 430 अंकों का उछाल, निफ्टी 17,000 के पार

शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए आई बड़ी खबर, SEBI ने उठाया सख्त कदम

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 58700 के पार

शेयर बाजार ने लगाई छलांग: सेंसेक्स में 776 अंकों का उछाल, निफ्टी भी 237 अंक बढ़कर बंद

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार: सेंसेक्स और निफ्टी की तेज शुरुआत

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मामूली गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार

Leave a Reply