भोपाल के निर्माणाधीन हमीदिया अस्पताल में सीमेंट लेकर जा रहे ट्राले का ब्रेक फेल, तीन मजदूरों को कुचला, 2 की मौत

भोपाल के निर्माणाधीन हमीदिया अस्पताल में सीमेंट लेकर जा रहे ट्राले का ब्रेक फेल, तीन मजदूरों को कुचला, 2 की मौत

प्रेषित समय :08:02:47 AM / Mon, Dec 13th, 2021

भोपाल. मध्य प्रदेश के भोपाल में निर्माणाधीन हमीदिया अस्पताल परिसर में रविवार की रात को एक भीषण हादसा हो गया. निर्माणाधीन बिल्डिंग के लिए सीमेंट लेकर जा रहे 18 चक्का ट्राले के अचानक ब्रेक फेल हो गए. अनियंत्रित ट्राला एक डंपर को टक्कर मारते हुए एक क्वार्टर में घुस गया. जहां तीन युवक खाना खा रहे थे. तीनों ट्रक की चपेट में आ गए.

हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर बताया जा रहा है. घायल को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा कमला नेहरू अस्पताल के पास हुआ. घटना के बाद ड्रायवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

कोहेफिजा थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया कि हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग का निमाज़्ण कायज़् चल रहा है. रविवार की रात करीब 10 बजे 18 चक्का ट्राला सीमेंट लेकर साइट पर जा रहा था. हमीदिया अस्पताल परिसर में कमला नेहरू अस्पताल के पास उसका अचानक ब्रेक फेल हो गया. ट्रक अनियंत्रित होकर एक डंपर से टकराया.

इसके बाद एक क्वार्टर में खाना खा रहे मजदूर अनिल कुमार (17), सुरजीत लोहार (24) और फूलचंद्र कुमार (18) को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में अनिल कुमार और सुरजीत की मौत हो गई. जबकि फूलचंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीनों युवक छत्तीसगढ़ के बताए गए हैं. जोकि यहां बोरिंग मशीन में मजदूरी कर रहे थे. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद अस्पताल में चीख-पुकार मच गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में बड़े भाई ने की शराब पीकर माँ से विवाद कर रहे छोटे भाई की हत्या

एमपी में ड्रग की तस्करी में शामिल 5 पुलिसवाले नौकरी से बर्खास्त, व्यापारी को झूठे केस में फंसा रहे थे

एमपी में ड्रग की तस्करी में शामिल 5 पुलिसवाले नौकरी से बर्खास्त, व्यापारी को झूठे केस में फंसा रहे थे

मरीज से दुर्व्यवहार पर भोपाल के पूर्व सांसद आलोक ने AIIMS के खिलाफ खोला मोर्चा, 5 घंटे तक धरने पर बैठे रहे

अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट: भोपाल की कोर्ट ने दिये 4 दिसंबर को पेश होने के निर्देश

भोपाल सुसाइड केस पर सीएम शिवराज सख्त, राज्य में चलाया जाएगा सूदखोरों के खिलाफ अभियान, तोड़ी जाएगी कमर

Leave a Reply