शेयर मार्केट में तेज गिरावट, सेंसेक्स 503 अंक गिरकर तो निफ्टी 143 अंक लुढ़ककर हुआ बंद

शेयर मार्केट में तेज गिरावट, सेंसेक्स 503 अंक गिरकर तो निफ्टी 143 अंक लुढ़ककर हुआ बंद

प्रेषित समय :17:16:17 PM / Mon, Dec 13th, 2021

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार में आज 13 दिसंबर 2021 को गिरावट देखने को मिली. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 503.25 अंक यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 58,283.42 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सजेंच का निफ्टी भी आज 143.00 अंक यानी 0.82 फीसदी की कमी के साथ 17,368.30 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर बाजारों में आज बैंक और ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली.

निफ्टी बैंक 37 हजार के नीचे हुआ बंद

निफ्टी बैंक और ऑटो के शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई है. निफ्टी बैंक 180.40 अंक की गिरावट के साथ 36,925.30 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी ऑटो में 0.30 फीसदी यानी 32.85 अंक की मामूली कमी दर्ज की गई और ये 11047.20 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी आईटी आज 111.00 अंक के उछाल के साथ 36050.60 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप में आज तेजी का रुख देखने को मिला. ये 0.24 फीसदी यानी 71.38 अंक बढ़कर 29,332.19 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई मिडकैप 0.53 फीसदी की कमी के साथ 25,571.64 अंक पर बंद हुआ.

किन स्टॉक्स में आई गिरावट

सेंसेक्स में आज बजाज फाइनेंस का स्टॉक टॉप लूजर रहा. कंपनी के शेयर में 3.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा बजाज फिनसर्व में 2.19 फीसदी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के स्टॉक में 2.02 फीसदी, रिलायंस के शेयर 2.00 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक्स 1.93 फीसदी लुढ़के. भारत के अलावा एशियाई बाजारों में हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग लाल निशान में बंद हुआ. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट और टोक्यो का शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए. इसके अलावा यूरोपीय बाजारों में आज मिलाजुला का रुख रहा.

इन स्टॉक्स में दर्ज की गई तेजी

बीएसई के सेंसेक्स में आज एक्सिस बैंक का स्टॉक टॉप गेनर रहा. कंपनी के शेयर में 2.32 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. इसके अलावा टेक महिंद्रा के शेयर में 2.22 फीसदी, मारुति सुजुकी के शेयर में 1.22 फीसदी, विप्रो में 1.12 फीसदी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर में 0.94 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट एक ही दिन में 1100 अंकों से भी अधिक उछला सेंसेक्स, यह रही तेजी की बड़ी वजहें

शेयर मार्केट : सप्ताह के पहले दिन बड़ी गिरावट; सेंसेक्स 949 अंक लुढ़का, निफ्टी टूटकर 16912 पर पहुंचा

शेयर मार्केट में फिर गिरावट, सेंसेक्स 765 पॉइंट्स लुढ़का, रिलायंस 2.8% और कोटक बैंक 2.8% गिरा

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 619 अंकों की उछाल, 17100 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में दिन भर रहा उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 195 पॉइंट्स गिर कर 57064 पर बंद

Leave a Reply