एक साथ 3 टीमों के कोच बने माहेला जयवर्धने, कार्यकाल 1 जनवरी 2022 से होगा शुरू

एक साथ 3 टीमों के कोच बने माहेला जयवर्धने, कार्यकाल 1 जनवरी 2022 से होगा शुरू

प्रेषित समय :08:50:20 AM / Tue, Dec 14th, 2021

कोलंबो. एक टीम यानी एक कोच. लेकिन, श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर माहेला जयवर्धने एक, दो नहीं पूरे 3 टीम के कोच एक साथ बन गए हैं. वो श्रीलंका की मेंस सीनियर टीम के तो कंसल्टिंग कोच बनाए ही गए है, इसके अलावा अंडर 19 और श्रीलंका ए टीम के साथ भी वो इस भूमिका में जुड़े रहेंगे. इन तीनों टीमों के साथ कंसल्टिंग कोच के तौर पर जयवर्धने का करार अगले 1 साल के ही है. श्रीलंका क्रिकेट ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि तीनों टीमों के साथ जयवर्धने का कार्यकाल 1 जनवरी 2022 से शुरू होगा. इस दौरान वो सीनियर टीम जुड़े सभी क्रिकेट मसलों के प्रभारी होंगे तथा खिलाडियों और ‘हाई परफोरमेन्स सेंटर’ में प्रबंधन दल को महत्वपूर्ण सुझाव देंगे.

IPL में मुंबई इंडियंस के कोच रहे जयवर्धने को कंसल्टेंट कोच की भूमिका श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने श्रीलंका क्रिकेट की तकनीकी सलाहकार समिति से परामर्श के बाद सौंपी है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के CEO एश्ले डिसिल्वा ने इसे लेकर कहा कि, ‘हमें बहुत खुशी है कि माहेला बड़ी भूमिका में राष्ट्रीय टीम से जुड़ रहे हैं. श्रीलंका का 2022 में काफी व्यस्त कार्यक्रम है और इस दिशा में उनका कंसल्टेंट कोच की कमान संभालना महत्वपूर्ण है.’

T20 WC 2021 में भी सलाहकार बने थे माहेला

ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान भी जयवर्धने श्रीलंकाई टीम के सलाहकार नियुक्त हुए थे.149 टेस्ट और 448 वनडे खेलने का तजुर्बा रखने वाले जयवर्धने ने कहा, ‘राष्ट्रीय क्रिकेटरों और हमारी विभिन्न टीमों के कोच के साथ काम करने का यह शानदार मौका है जिनमें अंडर-19 और ‘ए’ टीम भी शामिल है. मेरी मुख्य भूमिका अपनी टीम के राष्ट्रीय कोच और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को मदद करने की रहेगी.’

तालमेल से मिलेंगी सफलताए- जयवर्धने

उन्होंवे कहा, ‘मैं श्रीलंका क्रिकेट को लेकर बेहद जुनूनी हूं और मेरा मानना है कि आपसी तालमेल से भविष्य में लगातार सफलताएं हासिल की जा सकती हैं. हमारा फोकस उसी पर होगा.’ जयवर्धने फिलहाल अंडर-19 टीम को अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले U19 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने में जुटे हैं. श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक नए रोल के बावजूद उनकी ये भूमिका जारी रहेगी. वैसे भी वो मेंस सीनियर टीम के साथ मेंस अंडर 19 टीम के भी कंसल्टेंट कोच हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस का वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पर अटैक, 3 खिलाड़ी समेत 4 संक्रमित

CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्यों हुआ क्रैश, अब चलेगा पता; स्पेशल टीम ने खोजा ब्लैक बॉक्स

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम घोषित, कोहली से छिनी वनडे की भी कप्तानी, रोहित शर्मा संभालेंगे कमान, टेस्ट के लिए 18 खिलाडिय़ों का चयन

टीम चयन को लेकर कोहली, द्रविड की चयनकर्ताओं से ठनी, कोच, कप्तान सीनियर्स प्लेयर्स के साथ

टीम इंडिया के चार स्टार खिलाड़ियों को लगी चोट, दक्षिण अफ्रीका जाना हुआ कैंसिल

Leave a Reply