जबलपुर में घर से बारात निकलते ही घुसे चोर, 10 लाख रुपए के जेवर चोरी

जबलपुर में घर से बारात निकलते ही घुसे चोर, 10 लाख रुपए के जेवर चोरी

प्रेषित समय :20:35:32 PM / Tue, Dec 14th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बड़ा पत्थर रांझी में एक घर से बारात निकलते ही चोरों ने धावा बोल दिया, चोर खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और आलमारी से दस लाख रुपए के जेवर व नगदी चोरी कर ले गए. आज सुबह दुल्हन लेकर बाराती घर आए तो हतप्रभ रह गए, देखा कि आलमारी में रखे जेवर व नगदी रुपए गायब है, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए  और जांच के बाद चोरों की तलाश शुरु कर दी है. खबर है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के अनुसार बड़ा पत्थर रांझी निवासी सुनील हरदहा की सोमवार को बारात रही, परिजन, रिश्तेदार, दोस्त सहित क्षेत्रीय बारात लेकर आईटीआई चले गए ,देर रात सुनील के घर के छत के रास्ते पहुंचे चोर खिड़की तोड़कर अंदर प्रविष्ठ हुए और आलमारी के लॉकर को तोड़कर करीब दस लाख रुपए के जेवर व नगदी चोरी कर ले गए. आज सुबह जब बारात घर पहुंची और परिजन कमरे के अंदर आए तो देखा कि आलमारी खुली, लॉकर के अंदर रखे सोने के जेवर व नगदी रुपए गायब है. बारात वाले घर में चोरी होने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते लोग एकत्र हो गए, जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच के बाद सीसीटीवी के फुटेज निकाले, जिसके आधार पर एक संदेही को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरु कर दी है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा किया जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में मृत मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा गया, गौ-सेवकों ने किया हंगामा

जबलपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घरेलू विवाद के चलते उठाया आत्मघाती कदम

जबलपुर लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने RDVV का किया घेराव, OPEN BOOK EXAM मांग को लेकर अनिशितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी

एमपी के 3 जिलों के कलेक्टर हटाए गए, जबलपुर नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर को बने छतरपुर कलेक्टर, खंडवा में भी बदलाव

एमपी के जबलपुर में बड़े भाई ने की शराब पीकर माँ से विवाद कर रहे छोटे भाई की हत्या

Leave a Reply