एमपी के जबलपुर में मृत मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा गया, गौ-सेवकों ने किया हंगामा

एमपी के जबलपुर में मृत मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा गया, गौ-सेवकों ने किया हंगामा

प्रेषित समय :17:09:56 PM / Tue, Dec 14th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित तिलवारा पाटन बायपास रोड पर आज उस वक्त हंगामा हो गया, जब गौ-सेवकों ने 50 मृत मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भारी बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मवेशियों को उतरवाया. सड़क पर मवेशियों के पड़े होने से यहां पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. इस घटना के बाद काफी देर तक यहां पर हंगामा होता रहा.

बताया गया है कि एक ट्रक में मवेशियों को लेकर चालक व परिचालक तिलवारा-पाटन बायपास रोड पर पहुंचे, जहां पर ट्रक खड़ा करके किसी से मवेशियों को बेचने के संबंध में चर्चा कर रहे थे, इस दौरान कुछ गौ-सेवकों ने देखा तो पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ की तो चालक व परिचालक ट्रक छोड़कर भाग निकले, कुछ ही देर में और भी लोग पहुंच गए, देखते ही देखते पाटन बायपास रोड पर हंगामा होने लगा, वाहनों की आवाजाही रुक गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी भारी बल के साथ पहुंच गए, जिन्होने स्थानीय लोगों की मदद से मवेशियों को उतरवाया, जिसमेें 50 मवेशियों की मौत हो चुकी थी. सड़क पर मृत मवेशियों के पड़े होने से सड़क पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. पुलिस अधिकारियों की माने तो ट्रक में लगी नम्बर प्लेट भी फर्जी है, वहीं पुलिस को जांच के दौरान मवेशियों के परिवहन संबंधी कोई भी कागजात नहीं मिले है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कहीं बाहर से मवेशियों को ट्रक में भरकर काटने के लिए जबलपुर लाया गया है, जिसकी जांच  की जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने RDVV का किया घेराव, OPEN BOOK EXAM मांग को लेकर अनिशितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी

एमपी के 3 जिलों के कलेक्टर हटाए गए, जबलपुर नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर को बने छतरपुर कलेक्टर, खंडवा में भी बदलाव

एमपी के जबलपुर में बड़े भाई ने की शराब पीकर माँ से विवाद कर रहे छोटे भाई की हत्या

एमपी के जबलपुर, भोपाल, इंदौर सहित इन 5 शहरों में खुलेंगे ड्रोन स्कूल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की घोषणा

दिल्ली के युवक से जबलपुर की महिला को सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, वीडियो कॉल पर टूटी मर्यादाएं, अब हो गई मुसीबत

जबलपुर में एम्बुलेंस की टक्कर से मोटर साइकल सवार की मौत, तीन घायल

Leave a Reply