आज गाजीपुर बॉर्डर से राकेश टिकैत निकालेंगे फतेह मार्च, फिर लौटेंगे अपने गांव सिसौली

आज गाजीपुर बॉर्डर से राकेश टिकैत निकालेंगे फतेह मार्च, फिर लौटेंगे अपने गांव सिसौली

प्रेषित समय :09:55:27 AM / Wed, Dec 15th, 2021

नई दिल्ली. कृषि कानूनों की वापसी के बाद यूपी गेट बार्डर पर एक साल से ज्यादा समय तक चला किसान आंदोलन खत्म हो गया है. वहीं, किसान नेता भी अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं. इस दौरान आंदोलन के मेन चेहरा रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी आज गाजीपुर बॉर्डर छोड़ देंगे. वहीं, किसान सुबह हवन करने के बाद राकेश टिकैत के नेतृत्व में फतेह मार्च निकालते हुए सिसौली के लिए रवाना होंगे. 

दरअसल, भाकियू के मेरठ अध्यक्ष मनोज त्यागी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा पर भी घर वापसी यात्रा का स्वागत किया जाएगा. ऐसे में मंगलवार को किसानों ने अपने तंबू खाली करना जारी रखा. जहां गाजीपुर की तरफ फ्लाईओवर के नीचे से जाने वाला रास्ता किसानों ने खाली कर दिया है. वहीं, दिल्ली पुलिस की बेरिकेडिंग हटते ही वाहनों के लिए रास्ता साफ हो जाएगा. इसके साथ ही इस लेन पर यातायात शुरु होने पर राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट तक एलीवेटिड रोड पर भी यातायात चालू होने के आसार हैं. किसानों के तंबू खाली होने के साथ ही नगर निगम लगातार सफाई अभियान चला रहा है. निगम अधिकारियों का कहना है कि एक्सप्रेस वे को चालू करने से पूर्व सफाई भी जरुरी है इसलिए लगातार कर्मचारियों को लगाकर सफाई कराई जा रही है.

सिंघू और टीकरी बार्डर खाली होते ही चलने लगा ट्रैफिक

इस दौरान दिल्ली के अन्य सिंघू और टीकरी बार्डर पर चल रहे आंदोलन स्थल भी मंगलवार से हटा लिए गए है. वहीं, सिंघू सीमा पर लगे बैरिकेड्स को मंगलवार को लगभग हटा दिया गया था, लेकिन गाजीपुर विरोध स्थल को आज साफ किए जाने की उम्मीद है. इस दौरान एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि टिकरी सीमा (रोहतक रोड पर) पर यात्रियों के लिए सड़कों को साफ कर दिया गया है और इस मार्ग पर यातायात चल रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ममता बैनर्जी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, बोली- चुनाव आने पर करते हैं गंगा स्नान और जाते हैं मंदिर, अब नहीं चलेगी दिल्ली की दादागिरी

दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश: फूड बिजनेस ऑपरेटर खाने-पीने की चीजों में वेज- नॉनवेज का करें पूरा खुलासा

सीएम केजरीवाल ने लॉन्च किया दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम, बीमारियों से दूर करने के लिए शुरू की गई योजना

दिल्ली पुलिस ने अवैध कसीनो पकड़ा! 3 चार्टेड अकाउंट मिलकर चला रहे थे, ACP के बेटे समेत 3 गिरफ्तार

पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा रविवार

Leave a Reply