जरूरी काम भी भूलने लगें हैं तो हो जाएं सतर्क, डिमेंशिया बीमारी के हो सकते हैं लक्षण

जरूरी काम भी भूलने लगें हैं तो हो जाएं सतर्क, डिमेंशिया बीमारी के हो सकते हैं लक्षण

प्रेषित समय :10:28:54 AM / Wed, Dec 15th, 2021

भूलने की समस्या पहले बुजुर्ग लोगों में अधिक देखी जाती थी, लेकिन अब कम उम्र के लोगों को भी इस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. आमतौर पर लोग पहले छोटी-छोटी चीजें भूलने लगते हैं लेकिन वह इस पर ध्यान ही नहीं देते. कुछ समय बाद यह समस्या बढ़ने लगती है और लोग अपने जरूरी काम भी भूलने लगते हैं. इस भूलने की बीमारी को डिमेंशिया कहा जाता है. आइए जानते हैं यह बीमारी के लक्षण.

न्यूरोलॉजिस्ट बताते हैं कि मस्तिष्क को नुकसान पहुंचने से डिमेंशिया होता हैं. दिमाग के कई भाग होते हैं. इन्हीं में से एक होता है सेरेब्रल कॉर्टेक्स. अगर किसी कारण इस भाग मे कोई गड़बड़ी हो जाए तो व्यक्ति को ध्यान केंद्रित करने, सोचने, कोई फैसला लेने, किसी काम को याद रखने में परेशानी होने लगती है. इन चीजों का असर व्यक्ति के रोजमर्रा के जीवन पर पड़ने लगता है. उम्र बढ़ने के साथ यह समस्याएं और बढ़ने लगती हैं. अगर किसी व्यक्ति को हादसे के दौरान सिर पर चोट लग जाए या उसके सिर में ट्यूमर हो तो भी इस रोग के होने का खतरा रहता है. इस बीमारी में दिमाग की कोशिकाएं काम नहीं कर पाती हैं. जिन्हें ठीक नहीं किया जा सकता. इस कारण अभी तक इसका कोई इलाज़ नहीं है. हालांकि, कुछ थैरेपी और दवाओं के माध्यम से इसके लक्षणों को कम किया जा सकता है.

डिमेंशिया के लक्षण

ज़रूरी चीज़ें भूल जाना.

छोटी-छोटी समस्याओं को न सुलझा पाना

ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत होना

गिनती करने या नंबर को जोड़ने व घटाने में परेशानी आना

कहीं भी चलते समय रास्ता भूल जाना

अचानक व्यवहार बदल जाना

जरूरी काम भी याद न रहना

किसी काम को बहुत कोशिश के बाद भी याद न रख पाना

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बच्चों में होने वाले सिरदर्द मानसिक बीमारी का भी हो सकता है लक्षण

तेजी से बिना लक्षण वाला संक्रमण फैला रहा है डेल्टा का सब वेरिएंट

ये शुरुआती लक्षण आंखें कमजोर होने का संकेत, तुरंत करवाएं जांच

ब्रेस्ट कैंसर को लेकर रहे सतर्क, इन लक्षणों के दिखते ही तुरंत कराएं जांच

कमजोर निर्बल पीड़ित शनि का लक्षण

Leave a Reply