ब्रेस्ट कैंसर को लेकर रहे सतर्क, इन लक्षणों के दिखते ही तुरंत कराएं जांच

ब्रेस्ट कैंसर को लेकर रहे सतर्क, इन लक्षणों के दिखते ही तुरंत कराएं जांच

प्रेषित समय :11:26:55 AM / Tue, Oct 12th, 2021

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या काफी बढ़ रही है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1 से 31 अक्टूबर तक ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह मनाया जाता है, जिससे दुनियाभर की महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक किया जाता है. भारत में भी इस कैंसर का प्रसार तेजी से हो रहा है. अधिकतर मामलों में कैंसर की पहचान काफी देरी से होती है. इससे यह बीमारी काफी घातक बन जाती है.

रहें जागरूक

ब्रेस्ट  कैंसर होने पर पहले या दूसरे चरण में ही इसका पता चल जाने से सही समय पर इसका इलाज संभव है. लेकिन इस बारे में पता चलना भी आपकी जागरूकता पर निर्भर करता है. यदि आप स्तर कैंसर के प्रति जागरूक हैं, तो इसके लक्षणों को पहचानकर  इसका इलाज सही समय पर हो सकता है. आने वाले सालों में कैंसर के रोगियों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका है. हम कैंसर को आने से नहीं रोक सकते हैं इसलिए ब्रेस्ट कैंसर की जांच बेहतर होनी चाहिए और ज्यादा महिलाओं की जांच होनी चाहिए.

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

1. स्तन में गांठ होना ब्रेस्ट कैंसर के सबसे आम लक्षणों में से एक हैं.

2. स्तन के एक हिस्से या पूरे स्तन में किसी भी तरह की सूजन.

3. अगर स्तन से किसी प्रकार का तरल पदार्थ निकल रहा है तो यह भी ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण हो सकता है.

4. निपल या स्तन की बनावट में बदलाव भी इस कैंसर का लक्षण है.

स्तन कैंसर को रोकने के उपाय

एक्सरसाईज और योगा करें

नमक का अत्यधिक सेवन न करें

रेड मीट के अधि‍क सेवन से बचें

अधिक मात्रा में  धूम्रपान और नशीले पदार्थों का सेवन न करें

गर्भनिरोधक गोलियों का लगातार सेवन करने से पहले चिकित्सकीय परामर्श लें

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

क्या है ब्लैडर का कैंसर? जानें इसके लक्षण और उपचार

उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए इस्तेमाल करें ये चीजें, दिखेगी खूबसूरत और जवां

40 की उम्र में पुरूष इन लक्षणों को न करें अनदेखा

शरीर में दिखाई दें ऐसे लक्षण तो समझ लें हो सकता है डायबिटीज

यदि ऐसे लक्षण हो तो समझ लीजिये आपका सूर्य कमजोर है!

गर्भाशय के नॉन कैंसरस ट्यूमर के लक्षण, वजह और इलाज

Leave a Reply