पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित संध्या वाटिका बारात घर माढ़ोताल में चल रहे जुआंफड़ में उस वक्त भगदड़ व अफरातफरी मच गई, जब क्राइम ब्रांच व पुलिस की टीम ने दबिश दे दी. पुलिस ने घेराबंदी कर जुआंडिय़ों को गिरफ्तार कर 2 लाख 27 हजार 390 रुपए व 5 मोबाइल फोन बरामद कर प्रकरण दर्ज कर लिया. इसी तरह खमरिया पुलिस ने भी बाजार के समीप जंगल में चल रहे जुआंफड़ पर छापा मारकर जुआंडिय़ों को हिरासत में लिया है, यहां पर जुआंडिय़ों के कब्जे से पुलिस ने 39 हजार 700 रुपए बरामद किए है. पुलिस की दबिश से दोनों स्थानों पर हड़कम्प मचा रहा.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार संध्या वाटिका बारात घर माढ़ोताल क्षेत्र में लम्बे समय से जुआंफड़ संचालित किया जा रहा था, बीती रात भी यहां पर जुआंफड़ में लाखों रुपए के दांव लगाए जा रहे थे, इस बात की खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच व माढ़ोताल पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दे दी, पुलिस को देखते ही मैदान में जुआं खेल रहे युवकों में भगदड़ मच गई, जिन्हे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, पुलिस ने मौके से नवीन कनोजिया निवासी एपीआर कालोनी बिलहरी, सुशीलसिंह निवासी पटैल मोहल्ला रामपुर गोरखपुर, बिजेन्द्र मलिक निवासी मनीराम का बगीचा गोराबाजार, कुलदीप महादेव निवासी अनुराधा कालोनी गोराबाजार, अभिषेक अहिरवार निवासी लठ्ठा पाण्डे का बगीचा गोराबाजार को गिरफ्तार कर ताश के 52 पत्ते, 5 मोबाइल फोन, नगदी 2 लाख 27 हजार 390 रुपए बरामद किए गए है.
खमरिया के जंगल में पकड़े गए जुआंड़ी-
इसी तरह खमरिया बाजार के समीप जंगल में चल रहे जुआंफड़ पर पुलिस ने दबिश दी, जहां से पुलिस ने भुवन सोनी निवासी मड़ई रंाझी, संतोष बाल्मीक, इंद्र कुमार निवासी धनवंतरीनगर संजीवनीनगर, नितिन कुमार बेन, राजेश सिंह, किशोर कुमार बेन निवासी घाना खमरिया को हिरासत में लेकर 39 हजार 700 रुपए बरामद किए गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में किराएदार महिला ने चोरी किए थे डेढ़ लाख रुपए नगद, सोने के जेवर
जबलपुर में पकड़ा गया ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, पकड़े गए 7 सटोरिए
जबलपुर में सुअर मारने बिछाए गए करंट में फंसा शिकारी, मौत
जबलपुर लोकायुक्त टीम हत्थे चढ़ते ही टैक्स कलेक्टर ने फेके रिश्वत के 6 हजार रुपए, लगाई दौड़..!
जबलपुर लोकायुक्त टीम हत्थे चढ़ते ही टैक्स कलेक्टर ने फेके रिश्वत के 6 हजार रुपए, लगाई दौड़..!
Leave a Reply