हिमाचल: ऐतिहासिक गांव मलाणा में शराब-मांस पर लगा प्रतिबंध

हिमाचल: ऐतिहासिक गांव मलाणा में शराब-मांस पर लगा प्रतिबंध

प्रेषित समय :10:46:09 AM / Thu, Dec 16th, 2021

कुल्लू. देश भर में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मलाणा का नाम है. बड़ी संख्या में यहां सैलानी भी आते हैं. मलाणा गांव इतिहास और संस्कृति को संजोय हुए है. गांव एक बार फिर चर्चा में है. मलाणा में अब शराब और मासांहार पर प्रतिबंध लग गया है. ना कोई शराब या मांस खाकर घूम सकता है, ना ही कोई अंडा. वहींं, कोई मछली, मांस या फिर शराब नहीं बेच सकता है. अगर कोई ऐसा करता हुआ पकड़ा गया तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा. मलाणा में शराब और मांस प्रतिबंध का फैसला पंचायत ने लिया है.

दरअसल, बीते कुछ साल से गांव बार-बार आगजनी की घटना को लेकर लोगों ने देवता जमलू के दरबार में अरदास की. देववाणी में गुरु ने आगजनी के पीछे का कारण लोगों में बढ़ता आधुनिकतावाद और शराब और मांस को बताया है. इसके सेवन से लोग अपने ऊपर संयम नही रख पा रहे है. इसके कारण देवता के स्थान से पवित्रता कम हो रही है.

अब सभी ग्रामवासियों ने देव आदेश अनुसार पंचायत में फैसला पास किया है कि मलाणा गांव के भीतर न कोई शराब पीएगा ना बेचेगा. ना ही मासांहार का प्रयोग करेगा. अगर कोई मांस या शराब का सेवन करता हुआ पाया गया तो पहली बार 1100 रुपये फाइन होगा. दूसरी बार उसका हुक्का-पानी बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा शराब या अंडा, मांस और मछली बेचता पकड़ा गया, उस पर 10000 का जुर्माना होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हिमाचल प्रदेश: मनाली में अटल टनल के दोनों छोरों पर भी बिछी सफेद चादर

विधानसभा चुनावों से पहले हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों के लिए खोला खजाना, खर्च होंगे 6000 करोड़

हिमाचल में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के काफिले की 3 गाड़ियां टकराईं, 2 सुरक्षाकर्मी घायल

कांग्रेस हिमाचल की जीत से उत्साहित, उठाया महंगाई का मुद्दा, राहुल और प्रियंका ने साधा बीजेपी पर निशाना

बीजेपी को दिवाली से पहले लगा बड़ा झटका, उपचुनाव में जीत पाई सिर्फ 7 सीटें, हिमाचल में जमानत जब्त

Leave a Reply