अभिमनोजः अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के साथ आने से समाजवादी वोटों का बिखराव रूकेगा?

अभिमनोजः अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के साथ आने से समाजवादी वोटों का बिखराव रूकेगा?

प्रेषित समय :21:12:21 PM / Thu, Dec 16th, 2021

नजरिया. अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी और शिवपाल यादव के नेतृत्व वाली प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है.

अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी, उन्होंने ट्विटर पर लिखा- प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई, क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है.

उल्लेखनीय है कि 2017 के चुनाव के बाद दो टुकड़ों में बंट गया था मुलायम परिवार, जिसके नतीजे में समाजवादी मतदाता उलझन में थे.

इस गठबंधन के बाद समाजवादी वोटों का बिखराव रूकेगा और यदि ऐसा होता है, तो कुछ सीटों पर जहां सपा कांटे की टक्कर में है, सपा को फायदा होगा.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यदि पिछले विधानसभा चुनाव के सापेक्ष इस बार बीजेपी के वोटों में पांच से सात प्रतिशत वोटों में कमी हुई, तो बीजेपी के लिए स्पष्ट बहुमत हांसिल करना मुश्किल होगा?

याद रहे, इनदिनों जो सर्वे आ रहे हैं, उनमें बीजेपी बहुमत के करीब तो है, लेकिन पिछली बार की तरह एकतरफा कामयाबी नहीं है!

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1471444720459010048?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Enews%7Ctwgr%5Etweet

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, बोले- डबल इंजन सरकार ने जनता को किया निराश

अखिलेश ने दी सफाई- पीएम मोदी नहीं योगी सरकार के खात्मे के लिए कहा था, पीएम की उम्र लंबी हो

मुख्यमंत्री योगी जानते हैं गंगा गंदी है, इसलिए नहीं लगाई डुबकी: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने जौनपुर मेडिकल कॉलेज को बताया आधुनिक खंडहर

अखिलेश यादव बोले- सपा ने रखी थी काशी कॉरिडोर की नींव, जरूरत पड़ी तो दे देंगे सबूत

Leave a Reply