बांदा : बकरियों को ढूंढने के लिए टीमें बनाकर छापेमारी कर रही है एसओजी और पुलिस

बांदा : बकरियों को ढूंढने के लिए टीमें बनाकर छापेमारी कर रही है एसओजी और पुलिस

प्रेषित समय :09:55:15 AM / Thu, Dec 16th, 2021

बांदा. यूपी के बांदा पुलिस इन दिनों बकरियों को खोजने के लिए सर्चिंग कर रही है. हाल ही में यहां एक किसान की 21 बकरियां चोरी हो गईं जिसको लेकर पीड़ित किसान स्थानीय थाने पर गया था. थाने से किसान को भगा दिया गया था, लेकिन पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाने पहुंच गया. इस पर एसपी ने स्थानीय थाने में उसका मुकदमा दर्ज करा दिया. साथ ही एसपी के निर्देश पर एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीमें बनाकर बकरियों की खोज में लगा दी गईं हैं.

दरअसल ये मामला कोतवाली देहात के पचुल्ला गांव का है. यहां का रहने वाला किसान रामनाथ बकरी पालन कर दो जून की रोटी का इंतजाम करता है. बताया गया कि वह बीती रात बकरियों बाड़े में बंदकर सोने चला गया. इसी बीच ताला तोड़कर वहां से 21 बकरियों की चोरी हो गई. किसान को सुबह बकरी चोरी होेने की जानकारी मिली तो वह हैरान हो गया. और मदद के लिए थाने पहुंच गया.

पीड़ित किसान ने स्थानीय पुलिस को अपनी व्यथा सुनाई. इस पर पुलिस कर्मियों ने उसे डांटकर भगा दिया. इसके बाद पीड़ित किसान पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गया. उसने मदद की गुहार लगाई. ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने किसान का दर्द समझते हुए फौरन मुकदमा पंजीकृत करवा दिया. साथ ही एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम गठितकर बकरियों को खोजने में लगा दिया है. एसपी ने जल्द बकरियां खोजने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता

यूपी के मिर्जापुर में कमरे में ही बैठी रही दुल्हन, दूल्हा मंडप से गहने लेकर हो गया फरार

यूपी के सीतापुरप में तेज रफ्तार कार तालाब में गिरी, 3 दोस्तों की मौत, मृतकों में सेना का जवान भी शामिल

यूपी की महिलाओं को साधने कांग्रेस का बड़ा दांव: प्रियंका का फार्मूला 45

यूपी के प्रतापगढ़ तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, युवती समेत तीन लोगों की मौत

Leave a Reply