भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने मंच पर पहलवान को जड़ा थप्पड़, खिलाड़ियों ने जताया विरोध

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने मंच पर पहलवान को जड़ा थप्पड़, खिलाड़ियों ने जताया विरोध

प्रेषित समय :10:19:49 AM / Sat, Dec 18th, 2021

नई दिल्‍ली. भारतीय कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक कार्यक्रम में अपना आपा खो बैठे और उन्‍’होंने मंच पर सबसे सामने एक पहलवान को थप्‍पड़ जड़ दिया. झारखंड की राजधानी रांची के शहीद गणपत राय इंडोर स्‍टेडियम में आयोजित अंडर 15 नेशनल कुश्‍ती चैंपियनशिप के पहले राउंड में यह घटना घटी. यह घटना कैमरे में कैद हो गई.

उत्‍तर प्रदेश सहित बाकी राज्‍यों के कई पहलवान ने इसका विरोध किया और कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष से माफी की मांग की. दरअसल उम्र की जांच के दौरान उत्‍तर प्रदेश का एक पहलवान 15 साल के अधिक का पाया गया था.

उसे प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेने से रोक दिया गया था, मगर वो खेलने की जिद कर रहा था और मंच पर चला गया और बृजभूषण के साथ बहस करने लगा. अध्‍यक्ष ने पहलवान को शांत कराने की कोशिश की और मंच से नीचे उतरने के लिए कहा. इसके बाद वो अपना आपा खो बैठे और सभी के सामने उस पहलवान को थप्‍पड़ जड़ दिया.

इस घटना के बाद उन्‍होंने कहा कि अनुशासनहीनता को कोई बर्दाश्‍त नहीं करेगा. उन्‍होंने कहा कि अगर पहलवान अधिक उम्र होने के बावजूद इस प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेता है तो वह बाकी के पहलवानों पर गलत प्रभाव छोड़ जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्‍ली MCD चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, मुकेश गोयल ने थामा AAP का हाथ

दिल्‍ली: ओखला के पूर्व विधायक की गुंडागर्दी, मजदूरों को बीच सड़क बनाया मुर्गा

प्रदूषण पर लगाम के लिए दिल्‍ली सरकार का बड़ा कदम, कंस्ट्रक्शन का काम रोका, मजदूरों को मिलेगी आर्थिक मदद

हड़ताल पर गए रेजिडेंट्स डॉक्टर्स, दिल्‍ली के कई अस्पतालों में OPD रहेगी बंद

त्रिपुरा में TMC नेता सायानी घोष गिरफ्तार, विरोध में दिल्‍ली पहुंचे 12 तृणमूल कांग्रेस सांसद

Leave a Reply