पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में पंचायत चुनाव के पहले अवैध कारोबारियों द्वारा शराब स्टाक करना शुरु कर दिया गया है, इस बात का खुलासा देर रात आबकारी विभाग की टीम की दबिश में हुआ है. आबकारी की टीम ने शहपुरा रोड पर एक हाइवा को रोककर करीब पांच लाख रुपए की शराब बरामद की है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर आबकारी टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है.
आबकारी विभाग की एसआई श्वेतासिंह ने बताया कि नरसिंहपुर के खमदेही से एक हाईवा में करीब पांच लाख रुपए की अंग्रेजी शराब लोड करके जबलपुर के लिए रवाना की गई. मुखबिर से इस बात की खबर मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने शहपुरा रोड पर घेराबंदी कर दी, जैसे ही हाईवा क्रमांक यूपी 77 टी 7437 देर रात 3.45 बजे के लगभग पहुंचा तो उसे रोककर जांच की गई तो करीब 90 पेटी शराब बरामद की गई, हर पेटी में 50 बॉटल शराब रखी रखी थी. उक्त शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपए के करीब है. शराब की बॉटलों में नरसिंहपुर जिले का बैच नम्बर डाला गया था, आबकारी विभाग की टीम द्वारा चालक जालिमसिंह निवासी तारादेही खमरिया शिवनगर जिला दमोह व परिचालक गणेशसिंह से पूछताछ की जा रही है कि उक्त शराब किसने दी है और जबलपुर में कहां पर सप्लाई करने जा रहे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में पैदल जा रहे युवक की मोटर साइकल की टक्कर से मौत, एक गंभीर
जबलपुर में सड़ी गली हालत में मिली सिर कटी लाश..!
एमपी के जबलपुर में करौंदा नाला में सिर कटा कंकाल मिलने से फैली सनसनी
जबलपुर में प्लाट को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
जबलपुर में लिफ्ट देकर हाईवा चालक ने किशोरी के साथ किया बलात्कार, घर से नाराज होकर निकली थी
Leave a Reply