काबुल. संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान की पूर्व सरकार के राजदूत गुलाम इसाकजई ने वर्तमान के तालिबानी शासकों द्वारा उनके स्थान पर अपने राजदूत को नियुक्त करने की कोशिशों के बीच पद से इस्तीफा दे दिया है. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता फरहान हक ने बताया कि इसाकजई ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र को बताया कि उन्होंने एक दिन पहले अपना पद छोड़ दिया है. संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान के मिशन ने ट्वीट किया कि नसीर फैक अस्थायी प्रभारी राजदूत के तौर पर जिम्मेदारी निभाएंगे.
मिशन ने कहा कि वह ‘संयुक्त राष्ट्र में अपने लोगों की चिंताओं और वैध मांगों को उठाता रहेगा.’ तालिबानी नेता लंबे वक्त से अपने प्रतिनिधि मोहम्मद सुहेल शाहीन को इस पद पर नियुक्त करने की कोशिश कर रहे थे. संयुक्त राष्ट्र में राजनयिक रहे इसाकजई को पिछले जून में राष्ट्रपति अशरफ गनी ने नियुक्त किया था, जिनकी सरकार को तालिबान ने 15 अगस्त को अमेरिका और नाटो सैनिकों की अचानक वापसी के बीच हटा दिया था.
तालिबान ने इस पद पर बने रहने के लिए इसाकजई की साख को चुनौती दी थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाए जाने से इसाकजई पद पर बने हुए थे. इसाकजई ने इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हाल ही में तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र से अपने नेता सुहैल शाहीन को इसाकजई की जगह नए राजदूत के रूप में मान्यता देने के लिए कहा. इसाकजई ने नवंबर के अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भाग लिया था, जिसमें उन्होंने खुले तौर पर अपने देश के नए कट्टरपंथी इस्लामी शासकों की आलोचना की.
इस महीने की शुरुआत में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें तालिबान के नेता को राजदूत के रूप में मान्यता के फैसले पर देरी की बात कही गई थी. तालिबान ने इस मुद्दे पर निर्णय लेने में संयुक्त राष्ट्र की विफलता की आलोचना करते हुए कहा था कि वह अफगान लोगों के अधिकारों की अनदेखी कर रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भूकंप के झटकों से हिला अफगानिस्तान, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता
अफगानिस्तान के तालिबान ने महिलाओं के लिए जबरन विवाह को गैरकानूनी घोषित किया
अफगानिस्तान में मशहूर डॉक्टर की अपहरण के बाद हत्या, फिरौती देने के बाद भी नहीं माने किडनैपर
अमेरिका से तालिबान को झटका, अफगानिस्तान की जब्त संपत्ति जारी करने से किया इनकार
Leave a Reply