CJI रमना ने हैदराबाद में IAMC का किया उद्घाटन, कहा- भारत नहीं बल्कि पूरे एशिया और दुनिया में मध्यस्थता का बनेगा केंद्र

CJI रमना ने हैदराबाद में IAMC का किया उद्घाटन, कहा- भारत नहीं बल्कि पूरे एशिया और दुनिया में मध्यस्थता का बनेगा केंद्र

प्रेषित समय :15:48:39 PM / Sat, Dec 18th, 2021

हैदराबाद. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना और तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने नानक राम गुडा के वीके टावर्स में इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन एंड मेडिकेशन सेंटर का उद्घाटन किया. एनवी रमना ने कहा कि हैदराबाद आर्बिट्रेशन एंड मेडिकेशन सेंटर स्थापित करने के लिए एकदम सही जगह है.

सीजेआई एनवी रमना, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर और सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एल नागेश्वर राव ने आज हैदराबाद में एचआईसीसी नोवोटेल में आयोजित इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन एंड मेडिकेशन सेंटर की तैयारी सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में जिन ट्रस्टियों ने हिस्सा लिया उनमें- सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस लाउ नागेश्वर राव, हिमा कोहली, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज आरवी रवींद्रन, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और न्याय मंत्री इंदिराकरण रेड्डी शामिल रहे.

इसके अलावा, इस प्रोग्राम में आईटी मंत्री केटीआर, गृह मंत्री महमूद अली, पर्यटन मंत्री श्रीनिवास गौड़ा ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर बोलते हुए सीजेआई एनवी रमना ने कहा कि इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर की मदद से समाज के सभी वर्गों के साथ न्याय किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आर्बिट्रेशन एंड मेडिकेशन सेंटर की स्थापना में न्यायमूर्ति हिमा कोहली का योगदान यादगार था. न्यायाधीशों की कमी के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं का जल्द से जल्द निपटान करने के लिए IAMC खोला गया था.

इससे पहले, CJI रमना ने कहा था कि IAMC केवल व्यावसायिक विवादों को निपटाने तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आम लोगों के विवादों को भी सुलझाने में जरूरी भूमिका निभाएगी. मुकदमा करने वाले लोगों को दूर स्थित जगहों पर भेजने के बजाय मध्यस्थता केंद्र मुकदमा करने वाले स्थानीय व्यक्ति के विवादों के लागत को प्रभावी करेगा. इसके अलावा, ये केंद्र विवादों का कुशल समाधान सुनिश्चित करेगा. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि मध्यस्थता केंद्र मध्यस्थता का मार्ग प्रशस्त करेगा और भारत में ही नहीं बल्कि पूरे एशिया और दुनिया भर में प्राथमिक केंद्र बनेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में पंचायत चुनाव का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों को सामान्य सीट मानते हुए चुनाव कराएं

सुप्रीम कोर्ट ने लिया फैसला: पॉक्सो एक्ट में विवादित आदेश देने वाली जज का होगा डिमोशन

फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पंचायत चुनाव का मामला: राज्य सरकार सहित याचिकाकर्ता को एक साथ सुनेगी कोर्ट

महाराष्ट्र: सुप्रीम कोर्ट ने बैलगाड़ी दौड़ की दी मंजूरी, 2014 से लगा था प्रतिबंध, पूरे राज्य में जश्न का माहौल

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र स्थानीय चुनावों में नहीं मिलेगा OBC आरक्षण, आरक्षित सीटें सामान्य सीटों में होंगी तब्दील

Leave a Reply