आयरलैंड के अमेरिका और वेस्टइंडीज दौरे पर कोरोना का साया, 4 खिलाड़ी पॉजिटिव

आयरलैंड के अमेरिका और वेस्टइंडीज दौरे पर कोरोना का साया, 4 खिलाड़ी पॉजिटिव

प्रेषित समय :11:11:06 AM / Sun, Dec 19th, 2021

नई दिल्ली. आयरलैंड के चार खिलाड़ी और एक सहायक कोच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे उनके अमेरिका और कैरेबियन दौरे पर खतरा मंडराने लगा है, जहां उन्हें टी-20 और वनडे सीरीज खेलना था. हालांकि इस बीच आयरिश टीम अमेरिका के मियामी में पहुंच चुकी है और बोर्ड ने कहा है कि दौरा जारी रहेगा. क्रिकेट आयरलैंड ने कहा कि दौरे पर रवाना होने से पहले दल के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें जॉर्ज डॉकरेल और बैरी मक्कार्थी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए. इन दोनों खिलाड़ियों को आयरलैंड में ही रोक लिया गया और वे आइसोलेशन में हैं. इन खिलाड़ियों के नजदीकी संपर्क में होने के कारण क्रेग यंग को भी आयरलैंड में ही रोक लिया गया है.

आयरलैंड के सरकारी नियमानुसार 10 दिन का आइसोलेशन पूरा होने और कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही ये खिलाड़ी फिर से टीम से जुड़ने के लिए अमेरिका रवाना हो सकते हैं. वहीं टीम के असिस्टेंट कोच गैरी विल्सन को भी फॉल्स पॉजिटिव होने के कारण आयरलैंड में ही रुकना पड़ा. रविवार को नेगेटिव टेस्ट रिजल्ट आने के बाद ही वह अमेरिका के लिए रवाना हो सकेंगे. दौरे पर गए अन्य खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. वहीं अमेरिका के फ्लोरिडा में ही टी-20 टूर्नामेंट खेल रहे हैरी टेक्टर और गैरेथ डेलानी का भी टीम से जुड़ने से पहले कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें वह कोविड पॉजिटिव निकले. उन्हें 10 दिन के आइसोलेशन में रखा गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस का वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पर अटैक, 3 खिलाड़ी समेत 4 संक्रमित

नए वेरिएंट के खतरे की बीच अफ्रीकी देशों से फ्लाइटें बंद, विदेश में फंसा MP का खिलाड़ी

यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद गायब हुई चीनी खिलाड़ी तो ओसाका ने जताई चिंता

T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जूते से जाम का मजा लेते दिखे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

पाकिस्तानी खिलाड़ी रिजवान आईसीयू में भर्ती थे, हर हाल में मैच खेलना चाहते थे, भारतीय डॉक्टर ने कर दिया चंगा

Leave a Reply