वीवो ने अपने एक बजट स्मार्टफोन Vivo Y32 को किया लॉन्च

वीवो ने अपने एक बजट स्मार्टफोन Vivo Y32 को किया लॉन्च

प्रेषित समय :11:37:53 AM / Sun, Dec 19th, 2021

वीवो ने चुपचाप अपने एक बजट स्मार्टफोन Vivo Y32 को लॉन्च कर किया है. कंपनी ने फोन का एकमात्र वेरिएंट लॉन्च किया है. इसकी कीमत को देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी ने इसे ऐसे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है, जो कम बजट में तगड़ा फोन खरीदना चाह रहे हैं. नए वीवो फोन दो रियर कैमरे हैं और फ्रंट में वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच है. वीवो Y32 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे अक्टूबर में स्नैपड्रैगन 778G प्लस, स्नैपड्रैगन 695 और स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5G चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था. इसके अलावा, स्मार्टफोन को 27 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और सिंगल चार्ज में 18 घंटे से अधिक का टॉकटाइम देने के लिए रेट किया गया है.  

दरअसल, कंपनी ने इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है. चीनी वेबसाइट के अनुसार, Vivo Y32 के एकमात्र 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,700 रुपये) है. फोन फोगी नाइट और हारुमी ब्लू कलर में भी उपलब्ध होगा. हालांकि, इसकी सेल डेट और क्या फोन चीन के अलावा अन्य बाजारों में उपलब्ध होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Vivo Y32 में क्या है खास

- डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट करने वाला वीवो Y32 एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड ओरिजिनओएस 1.0 पर काम करता है. फोन में 6.51 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.

- फोन एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है, जो कि बिल्ट-इन स्टोरेज का उपयोग करके वर्चुअली 12GB तक बढ़ जाती है.

- फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप भी है, जिसमें f/2.2 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है.

- सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, वीवो Y32 में f/1.8 लेंस के साथ फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है.

- बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.

- वीवो ने फोन में 5,000mAh की बैटरी पैक की है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा, फोन का डाइमेंशन 164.26x76.08x8 मिमी और वजन 182 ग्राम है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Moto Edge X30 लॉन्च: अंडर डिस्प्ले कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन

सस्ता मिल रहा है Mi का 108 मेगापिक्सल वाला प्रीमियम स्मार्टफोन

Samsung ने भारत में लॉन्च किया अपना नया बजट स्मार्टफोन

एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

सस्ता मिल रहा है Realme का 6 कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन, मिलेगी 6GB RAM

Leave a Reply