हिमाचल सरकार को 10 करोड़ का चूना लगाकर बैंकाक भाग रहा कारोबारी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

हिमाचल सरकार को 10 करोड़ का चूना लगाकर बैंकाक भाग रहा कारोबारी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

प्रेषित समय :11:23:40 AM / Mon, Dec 20th, 2021

नई दिल्ली. हिमाचल सरकार को 10 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले ऊना जिले के एक शराब कारोबारी को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट  से गिरफ्तार कर लिया है. कारोबारी फ्लाइट से बैंकाक भागने की फिराक में था. धोखाधड़ी मामले की FIR दर्ज होने के बाद आरोपी भूमिगत हो गया था, जिसे अब पुलिस ने 3 साल बाद काबू कर लिया है. शराब कारोबारी के खिलाफ 4 नवंबर 2018 को ऊना पुलिस ने धोखाधड़ी की FIR दर्ज की थी. पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने ये आरोप लगाए थे कि  शराब व्यवसायी ने दस्तावेजों में गड़बड़ी की है. सरकार को करीब 10 करोड़ के टैक्स का चूना लगाया है.

शिकायतकर्ता ने कहा है कि दस्तावेजों में गड़बड़ी का पता उन्हें RTI के तहत मिली जानकारी से पता चला. शराब कारोबारी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही लेकर लापता हो गया था. पुलिस ने हर संभावित स्थानों पर इसकी तलाश की, लेकिन कारोबारी का कहीं कोई पता नही चला. जिसके चलते पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया था और अब एयरपोर्ट अथॉरिटी के जरिए ये कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि ऊना पुलिस ने रविवार को शराब कारोबारी को अदालत में पेश किया. जहां अदालत ने इसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं. वहीं अब ऊना पुलिस ने इस मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अब फ्री में नहीं कर पाएंगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर सफर, 25 दिसंबर से टोल लगाने का फैसला

दिल्ली में टूटा ठंड का रिकॉर्ड, उत्तराखंड-पंजाब सहित इन राज्यों में अगले 24 घंटे में और बढ़ेगी सर्दी

दिल्ली दंगे केस में 10 लोगों पर आरोप तय, कोर्ट ने कहा- हिंदू समुदाय के लोगों को देश छोड़ने के लिए मजबूर करना था मकसद

दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 20

एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर दर्ज होगी FIR, होम क्वारंटीन नियम तोड़ फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली

दिल्ली सरकार 1 जनवरी 2022 से 10 साल पुराने डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन कैंसल करेगी कार मालिक यह करें

Leave a Reply